दिल्ली-एनसीआर में इलाहाबादियों का अनोखा मिलन समारोह, 70 से अधिक लोग हुए शामिल
निशांत भार्गव और AGC Delhi Chapter की मेज़बानी
नोएडा: गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित ट्रिप्पी टकीला में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले प्रयागराज (इलाहाबाद) मूल के लोगों का एक अनोखा और यादगार मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस खास कार्यक्रम की मेज़बानी निशांत भार्गव, संस्थापक Allahabadi’s in Delhi NCR समूह, तथा सौरभ अवस्थाना और अमिताभ, संस्थापक AGC Delhi Chapter व्हाट्सऐप समूह ने मिलकर की।
70 से अधिक इलाहाबादियों की मौजूदगी
इस विशेष आयोजन में 70 से अधिक लोग शामिल हुए, जिन्होंने प्रयागराज की संस्कृति और अपनत्व को दिल्ली-एनसीआर में जीवंत कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत आत्म-परिचय सत्र से हुई और इसके बाद शानदार सोलो परफॉर्मेंस व गायन प्रस्तुत किए गए।
कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियाँ
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। खासतौर पर नीति शुक्ला की वॉइस ओवर प्रस्तुति कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही, जिसने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग
इस अवसर पर डॉ. आलोक मिश्रा, पंकज चतुर्वेदी, उज्ज्वल कुमार, अजय कुमार शर्मा, अंकित अरोड़ा, शशि मिश्रा, अरविंद भाटी, गौरव सिंह, सौरभ सिंह, कमल चोपड़ा, नीति शुक्ला, प्रीति, सीमा सिंह और निधि समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।