नवरात्रि में दिखा अनोखा नजारा — स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट और जेप्टो डिलीवरी एजेंट्स ने मिलकर खेला गरबा
गरबा नाइट्स में डिलीवरी एजेंट्स का डांस बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर लोग बोले, “यही है असली त्यौहार की भावना!”
नवरात्रि 2025 का त्योहार इस समय पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर शहर और कस्बा रंगों, संगीत और भक्ति से जगमगा रहा है। मां दुर्गा की आराधना में लोग भक्ति में डूबे हुए हैं और मंदिरों से लेकर गलियों तक हर जगह उत्सव का माहौल दिखाई दे रहा है।
इस त्योहार का सबसे बड़ा आकर्षण गरबा नाइट्स हैं, जहां लोग पारंपरिक कपड़े पहनकर संगीत की धुनों पर डांडिया खेलते हैं और देवी मां की आराधना करते हैं। सामुदायिक मैदानों, क्लबों और सांस्कृतिक स्थलों पर हजारों लोग एक साथ इकट्ठा होकर गरबा का आनंद लेते हैं।नवरात्रि के बीच गरबा से जुड़ी कई रील्स और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लोग अपनी गरबा डांस की झलकें इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर साझा कर रहे हैं। इसी बीच एक खास वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। यह रील इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसमें स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट और जेप्टो जैसे डिलीवरी ऐप्स के एजेंट्स एक साथ गरबा करते नजर आ रहे थे। वीडियो में ये डिलीवरी बॉयज़ अपनी यूनिफॉर्म में ही पारंपरिक गरबा डांस करते दिखाई देते हैं, जिससे देखने वाले हैरान रह गए। लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि यह दिखाता है कि त्योहार की खुशी किसी एक वर्ग या पेशे तक सीमित नहीं होती। चाहे कोई भी काम करता हो, नवरात्रि का जोश और भक्ति सबको एक साथ जोड़ देती है। आपको बता दें इंस्टाग्राम पर @vks_lohat अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “गरबा पगलू”. सब एक साथ यानी Swiggy, Zomato, Blinkit and Zepto डिलीवरी काफी खुश नजर आ रहे थे. इन सब एजेंट ने गरबा के दौरान अपने-अपने कंपनी की ड्रेस भी पहन रखी थी. इसके साथ ही पारंपरिक गरबा ट्रैक की धुनों पर पूरी तरह से ताल मिलाते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. काफी लोग समान रूप से एजेंट की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह अब तक का सबसे अच्छा नवरात्रि वीडियो है, ये लोग वाकई कमाल के हैं.” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “डिलीवरी एजेंटों को भी त्योहार का आनंद लेना चाहिए और यह देखना बहुत खूबसूरत है.” i_am_tapase नाम के यूजर ने लिखा- चार भाई चारों तबाही. siddharth_sn09 नाम के यूजर ने लिखा- भाई मेरा ऑर्डर. tusharpawarनाम के यूजर ने लिखा- भाई मेरा डिलीवरी किडर बहुत देर से इंतज़ार कर रहा हूं . whoisnam._ नाम के यूजर ने लिखा- बीसीए, बीएससी, इंजी, एमबीए. og_premyaaa__0601 नाम के यूजर ने लिखा- एक फ्रेम में चार दिग्गज. yogesh85540 नाम के यूजर ने लिखा- 10 मिनट सा ज्यादा होगा… ऑर्डर आया नहीं किडर हा भाई. iamgautam_03 नाम के यूजर ने लिखा- भाई फ्लिप कार्ड वाला नहीं देख रहा है.
सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस रील को “सबसे दिल को छू जाने वाला गरबा वीडियो” बता रहे हैं। यह वीडियो इस बात का प्रतीक बन गया है कि त्योहार सिर्फ मनाने की चीज़ नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने का माध्यम भी हैं।