24 से नोएडा शिल्प हाॅट में होगा यूपी दिवस-2026 का आयोजन, विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत थीम पर होंगे सांस्कृतिक व विकासपरक कार्यक्रम

0 3,723

गौतमबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश की स्थापना की ऐतिहासिक स्मृति को चिरस्थायी बनाने तथा प्रदेश की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं विकासात्मक उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से 24 से 26 जनवरी 2026 तक नोएडा शिल्प हाॅट में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस–2026 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में नोएडा शिल्प हाॅट के सभागार में प्राधिकरण, पुलिस एवं जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का आयोजन “विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत” की थीम पर किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय मुख्य समारोह लखनऊ में आयोजित होगा, जबकि जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा शिल्प हाॅट को मुख्य आयोजन स्थल के रूप में चयनित किया गया है, जहाँ तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक एवं विकासपरक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों, साहित्यकारों, शिल्पकारों एवं युवाओं को विशेष मंच प्रदान किया जाएगा।

समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागों द्वारा अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्रस्तुत की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रदर्शनियों, संगोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं एवं सम्मान समारोहों का आयोजन आपसी समन्वय से समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अंतर्गत युवा दिवस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, मतदाता जागरूकता दिवस एवं गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों को भी कार्यक्रमों में समाहित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नोएडा शिल्प हाॅट परिसर में एक जनपद–एक उत्पाद (ODOP), स्टार्टअप, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, मिशन शक्ति, पर्यटन, कला-संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं, महिलाओं, किसानों, शिल्पकारों, उद्यमियों एवं अन्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। समीक्षा बैठक के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी द्वारा नोएडा शिल्प हाॅट में उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर की जा रही तैयारियों का प्राधिकरण, पुलिस एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल, मंच व्यवस्था, प्रदर्शनी क्षेत्र, सुरक्षा, स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस–2026 केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि प्रदेश की पहचान, गौरव और विकास यात्रा को प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम है। सभी विभाग पूर्ण जिम्मेदारी एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि यह आयोजन जनसहभागिता के साथ भव्य, अनुकरणीय एवं स्मरणीय बन सके। इस अवसर पर एसीईओ यमुना विकास प्राधिकरण राजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक नोएडा डोरी लाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला सेवा योजना अधिकारी मनीषा अत्री, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी परवेज अली, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सहित प्राधिकरणों, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.