हादसे रोकने को यूपी रोडवेज बजाएगा अलार्म, बसों में झपकी सेंसर, चालक की आंखों की करेगा निगरानी

0 93

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बस यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए नया कदम उठाया है। अब बसों में झपकी अलार्म डिवाइस लगाई जाएगी। यह अलार्म रात में चलने वाली बसों में चालक को नींद आने पर बजेगा और उसे सतर्क करेगा। यह डिवाइस बस के एक्सीलेटर से जुड़ी होगी। यदि चालक एक्सीलेटर को दबाना छोड़ देगा या आवश्यकता से अधिक दबाएगा, तो अलार्म बज उठेगा। यह अलार्म चालक और यात्रियों दोनों को सुनाई देगा। इससे दुर्घटना की आशंका को रोका जा सकेगा।

आगरा क्षेत्र के सभी डिपो की 600 से अधिक बसों में यह सुविधा लागू होगी। इन बसों का संचालन हरिद्वार, देहरादून, गोरखपुर, प्रयागराज और सोनौली बॉर्डर जैसे लंबे रूट पर होता है। अधिकांश बसें रात में चलती हैं और चालक को झपकी आने पर हादसे की संभावना बढ़ जाती है। रोडवेज अधिकारी ने बताया कि यह डिवाइस यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने में सहायक साबित होगी और चालक-परिचालक को हर समय अलर्ट रखेगी।

चालक की सीट के आगे लगेंगे सेंसर युक्त कैमरे
रोडवेज बसों में अब चालक की सीट के सामने सेंसर युक्त सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे चालक की आंखों की हरकत पर नजर रखेंगे। थोड़ी-थोड़ी देर में यह कैमरे चालक की आंखों पर रोशनी रिफ्लेक्ट करेंगे। यदि कुछ देर तक स्टेयरिंग का मूवमेंट नहीं होता है, तो डिवाइस बीप की आवाज देना शुरू कर देगी। इसके बाद भी स्टेयरिंग न घुमने पर अलार्म बजेगा। यह अलार्म चालक और परिचालक दोनों को सतर्क करेगा। बस की स्पीड अधिक होने पर भी यह अलार्म काम करेगा। यह तकनीक रात की यात्रा को सुरक्षित बनाने में सहायक होगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक, बीपी अग्रवाल ने इस बारे में कहा कि बसों में स्लीप बेल अलार्म का ट्रायल हुआ है। रोडवेज चालकों व बस में सवार यात्रियों के लिए यह डिवाइस बहुतर कारगर है। जल्द ही डिवाइस आगरा परिक्षेत्र की बसों में भी लगेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

07:38