UP Weather: 10 वर्षों में पहली बार आठ जनवरी का दिन रहा सबसे सर्द, पारा पहुंचा 4.5 डिग्री

0 3,172

बांदा । सर्दी में निकल रही धूप बेअसर रही लेकिन गुरुवार को सूर्य देव के दर्शन ही नहीं हुए। धूप न निकलने से आमजन जीवन प्रभावित हुआ। लोगों से लेकर बेजुबांन तक सर्दी से सिहर उठे। पूरे दिन धूप न निकलने से 10 वर्षों में आठ जनवरी सबसे सर्द रही। तापमान 4.5 डिग्री तक आ गया। मजबूरी में बाहर निकले लोगों व राहगीरों को आग व चाय का सहारा लेना पड़ा। वहीं सर्दी में ट्रेनों के स्टेशन देरी से पहुंचने में भी यात्रियों को ठिठुरना पड़ा। फिलहाल आगे भी सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

जिले में इन दिनों पड़ रही सर्दी से आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है। गुरुवार का दिन इस सीजन का ही नहीं बल्कि 10 वर्षों में सबसे सर्द भरा रहा। पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन ही नहीं हुए। कोहरे की चादर चढ़े रहने से पारा भी लुढक कर नीचे आ गया। न्यूनतम तापमान 4.5 व अधिकतम तापमान 10 डिग्री तक ही पहुंचा। बुधवार को न्यूनतम तापमान सात व अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार से न्यूनतम 2.5 व अधिकतम 5.0 डिग्री तापमान कम रहा। आमजन का सहारा बने गर्म कपड़े, अलाव, चाय आदि भी काम नहीं आए।

दिन भर लोग सर्दी के कारण सिहरते रहे। बाइक सवार रास्ते में कई बार रोकने के बाद अपने गतंव्य स्थान तक पहुंचे। रास्ते में अलाव व चाय का सहारा लेना पड़ा। कार्यालयों में भी दिन भर हीटर लगातार चले, लेकिन कमरे को गर्म नहीं कर सके। सर्दी से ठिठुर रहीं उंगलियों को गर्माहट के लिए कर्मचारियों को कार्यालय के बाहर लगे अलाव में दिन कई बार बाहर आकर आग का सहारा लेना पड़ा। घरों में बच्चे व बूढ़े दिन भर घरों में दुबके रहे। शहर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड व न्यायालय परिसर समेत विभिन्न स्थानों के चाय व पान की दुकानों में भीड़ रही। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने की संभावना जताई है। ऐसे में चिकित्सकों ने भी सुबह और देर शाम बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।

सर्दी व कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 10 घंटे देरी से पहुंची स्टेशन
शहर स्थित रेलवे स्टेशन में करीब दो दर्जन ट्रेनें आती हैं। घने कोहरे के कारण लगातार ट्रेनें देरी से आ रहीं हैं। बुधवार रात से गुरुवार तक ट्रेनें तीन से 10 घंटे देरी से पहुंची। इसमें सबसे ज्यादा देर से आने वाली ट्रेनों में अंबेडकर नगर एक्सप्रेस रही जो बुधवार शाम सात बजे आने के बजाय गुरुवार को सुबह 5.37 बजे स्टेशन पहुंची। इसमें बहुत से यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। 13 यात्रियों ने टिकट वापसी की।

वहीं महाकौशल तीन घंटे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, गरीब रथ दो घंटे, तुलसी एक्सप्रेस एक घंटे 19 मिनट तक देरी से पहुंचीं। वहीं सबसे वंदे भारत ट्रेन भी अपने निर्धारित समय सुबह 11 बजकर आठ मिनट के स्थान पर 11 बजकर 33 मिनट पर पहुंची। इस दौरान यात्रियों को इंतजार करना मुश्किल रहा। रात में गलन भरी फर्श में लेट कर गुजरना पड़ा। यात्री बेंचों में ठिठुरते रहे। यहां भी चाय की दुकानों में भीड़ रही।

आठ जनवरी को तापमान की स्थिति

वर्ष – तापमान (अधिकतम/ न्यूनतम)
2026- 4.5/10
2025- 5/24
2024- 12/20
2023- 5/15
2022- 9/14
2021- 7/14
2020- 5/17
2019- 6/18
2018- 7/19
2017- 6/18

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.