UP Weather: यूपी में पूर्व से लेकर पश्चिम तक भारी बारिश के आसार, उमस भरी गर्मी करेगी परेशान

0 341

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। यहां मानसून सक्रिय हो गया है। पूर्वी के साथ पश्चिमी में भारी बारिश के आसार हो गए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान-झारखंड में बने डिप्रेशन जोन से यूपी के कानपुर में तूफानी हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बुधवार को 35-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के बीच तेज बारिश से मौसम खुशगवार रहा। दिन में भी छिटपुट बारिश हुई लेकिन शाम को मौसम पूरी तरह बदल गया, हालांकि दिन में उमस ने लोगों को काफी परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी मध्यम बारिश की संभावना जताई गई। राजस्थान और झारखंड में डिप्रेशन जोन मंगलवार रात से बना हुआ है। इस कारण यहां तो बारिश हो रही है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने नए निम्न दाब के क्षेत्र से झारखंड और दक्षिण बिहार के पास ठहरे मानसूनी बादलों के पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय होने से बारिश हुई। हवा की गति कमजोर होने के कारण बादल पूर्वांचल से आगे नहीं बढ़े और पूरे दिन लोगों को भिगोया। मौसम विभाग के केंद्र के अनुसार वाराणसी में बीते 24 घंटे 57.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार है। लगातार बारिश से दिन और रात के तापमान में अंतर कम हो गया। दिन का तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस और रात के 25.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। दोनों सामान्य से क्रमश: 4.9 और 0.8 डिग्री कम है।

वहीं, पूर्वी यूपी के मेरठ, आगरा, मुरादाबाद और अन्य जिलों में बुधवार को दिन के समय भीषण उमस और तपिश भरी गर्मी से लोग बेहाल हो उठे। शाम के समय कहीं तेज और कहीं हल्की बौछार पड़ी तो लोगों को राहत मिली। दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि औसत से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को आसमान पर बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जाहिर की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.