नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी यूपी और पश्चिमी जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि, दिन में सूरज निकलने के बाद मौसम में सुधार देखने को मिला। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन लखनऊ और आसपास जिलों में सुबह कोहरा रह सकता है, लेकिन न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
बाराबंकी प्रदेश का सबसे ठंडा जिला
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, शनिवार को बाराबंकी प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरदोई 3.6 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि लखनऊ में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे ठंड का असर कम होगा।
20 जनवरी के बाद मौसम में सुधार और कोहरे में कमी
मौसम विभाग ने बताया कि 20 जनवरी से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरे का असर कम होने लगेगा। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना है। दिन में धूप निकलने के साथ ही कोहरा छंटेगा और मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन सुबह और शाम तक गलन का असर रह सकता है। लोग सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
प्रदेश में न्यूनतम तापमान वाले प्रमुख जिले
बाराबंकी 3.5°C, हरदोई 3.6°C, बरेली 4.2°C, मुजफ्फरनगर 4.4°C, लखनऊ 4.4°C, अयोध्या 4.5°C और कानपुर 4.8°C। मौसम विभाग ने कहा कि ठंड के दौरान विशेष रूप से बुजुर्ग और बच्चे सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा का ध्यान रखें।