UPPSC TGT Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 7466 पदों पर निकली भर्ती

0 182

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के द्वारा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के कुल 7466 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें राजकीय विद्यालय में 4860 पुरुष वर्ग, 2525 महिला वर्ग और 81 रिक्त पद दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित हैं। योग्य उम्मीदवार शिक्षक के इन पदों पर भर्ती पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के लिए कुल 7466 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए पुरुषों के पद की संख्या 4860 और महिलाओं के लिए 2525 है। इसके अलावा दिव्यांग वर्ग के लिए 81 पदों पर भर्ती की जाएगी। यूपीपीएससी टीजीटी भर्ती के लिए उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करके शुल्क जमा कर सकते हैं जिसकी आखिरी तारीख 28 अगस्त तय की गई है। वहीं आवेदन में सुधार की तिथि 4 सितंबर है। आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना पूरा करने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा नियमों के अनुसार आयु वर्ग में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मार्कशीट, पहचान पत्र, पता, फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ यानी पैन कार्ड/आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इसके बिना कोई भी उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 28 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां रजिस्ट्रेशन करके भर्ती प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

आवेदन के लिए फीस
शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी के लिए शुल्क 750 रुपए है। वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 650 रुपए, एससी के लिए 450 रुपए और एसटी के लिए 250 रुपए है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी और फिर दस्तावेजों का सत्यापन होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रासंगिक विषय में स्नातक और उसके साथ बी.एड या समकक्ष प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और यूपीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। आमतौर पर बीएड पास विद्यार्थी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.