Vande Bharat news: सफर से 15 मिनट पहले बुक कर सकेंगे वंदे भारत एक्सप्रेस का टिकट! जानें पूरी बात

0 6,070

मुंबई: वंदे भारत एक्सप्रेस से आप यात्रा करना चाह रहे हों और आखिरी समय तक टिकट नहीं ले पाए हैं तो कोई बात नहीं। अब आप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के खुलने (डिपार्चर) से महज 15 मिनट पहले भी टिकट बुक करा सकते हैं। अहमदाबाद मिरर की खबर के मुताबिक, पश्चिमी रेलवे पैसेंजर्स के लिए जल्द ही ये सर्विस शुरू कर सकता है। फिलहाल दक्षिणी रेलवे ने 17 जुलाई से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ऐसी सर्विस शुरू की है। इसमें आठ वंदे भारत ट्रेनों के लिए यह‘करंट बुकिंग’ सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

बीच के स्टेशनों से भी बुकिंग
खबर के मुताबिक, अब पैंसेंजर्स इन ट्रेनों में बीच के स्टेशनों से भी खाली सीटों के आधार पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, तब भी ट्रेन के उस स्टेशन से प्रस्थान करने के सिर्फ 15 मिनट पहले तक। फिलहाल मंगलुरु सेंट्रल–तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस और उसकी वापसी सेवा जैसी ट्रेनों में यह सेवा शुरू की गई है। पहले की व्यवस्था के मुताबिक, जैसे ही ट्रेन अपने सोर्स स्टेशन से रवाना होती थी, आगे के स्टेशनों से टिकट बुकिंग की सुविधा बंद हो जाती थी। लेकिन अब इस नए सिस्टम से यात्रियों को और सुविधा मिलेगी।

सीट की उपलब्धता पर होगी बुकिंग
पश्चिमी रेलवे के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, अगर यह दक्षिणी रेलवे में सफल रहती है और यात्रियों से अच्छा फीडबैक मिलता है, तो इसे अहमदाबाद समेत पूरे वेस्टर्न रेलवे में लागू किया जाएगा। अहमदाबाद मिरर की खबर के मुताबिक, सेंट्रल रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह सुविधा हमारी डिवीजन के तहत चल रही आठ वंदे भारत ट्रेनों पर लागू की गई है और यह सीट की उपलब्धता पर निर्भर करती है। यात्री इन टिकटों को ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से खासकर टियर-2 शहरों और छोटे कस्बों के पैसेंजर्स को फायदा होगा। इससे अंतिम समय में यात्रा करने वालों को अधिक सुविधा मिलती है और प्रीमियम ट्रेनों में खाली सीटों की संख्या कम होती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.