भारत सरकार का रेल मंत्रालय देश की पहली वंदे भारत स्लीपर को लॉन्च करने की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है। भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इस महीने के आखिर में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (हावड़ा जंक्शन) से असम के गुवाहाटी (कामाख्या जंक्शन) के बीच चलाई जाएगी। ये ट्रेन उत्तर-पूर्वी भारत को पूर्वी भारत से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। रात-रात की यात्रा करने वाली ये ट्रेन 14 घंटे में 968 किमी की दूरी तय करेगी। भारतीय रेल के इतिहास की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कोलकाता के हावड़ा जंक्शन और गुवाहाटी के कामाख्या जंक्शन के बीच चलाई जाएगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में नहीं चलेगा VIP या इमरजेंसी कोटा
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आम लोगों की सुविधा पर खास ध्यान दिया जाएगा। इस ट्रेन में VIP या इमरजेंसी कोटा नहीं चलेगा। एनडीटीवी को सूत्रों ने बताया कि रेलवे के टॉप और सीनियर अधिकारियों को इस ट्रेन में अपने ट्रैवल पास का इस्तेमाल करने की भी अनुमति नहीं होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर के लिए यात्रियों को सिर्फ कन्फर्म टिकट ही जारी की जाएगी। इसमें वेटिंग लिस्ट और आरएसी टिकट की अनुमति भी नहीं होगी।

18 डिब्बों वाली ट्रेन में होगी कुल 823 सीट
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को पूरी तरह से अपग्रेडेड बेडरोल मुहैया कराया जाएगा, जो बाकी ट्रेनों में मिलने वाले बेडरोल से बिल्कुल अलग और बेहतर क्वालिटी का होगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे। ट्रेन में मौजूद सारा स्टाफ डेडिकेटेड यूनिफॉर्म में होंगे। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे। इनमें फर्स्ट एसी का 1, सेकेंड एसी के 4 और थर्ड एसी के 11 डिब्बे शामिल होंगे। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के थर्ड एसी में 611, सेकेंड एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24 स्लीपर सीटें समेत कुल 823 सीटें होंगी।
किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
हावड़ा और कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बंडेल, नबद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, अलुआबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगईगांव और रंगिया रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। बताते चलें कि कामाख्या जंक्शन रेलवे स्टेशन, असम के गुवाहाटी शहर में ही स्थित है।