शुक्र 26 जुलाई को मिथुन में करेंगे प्रवेश, प्रेम-विवाह और आर्थिक पक्ष को लेकर सतर्क रहें ये 3 राशियां
नई दिल्ली: शुक्र ग्रह 26 जुलाई को मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे। शुक्र के गोचर से राशिचक्र की कुछ राशियों को जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम और आर्थिक मामलों के कारक ग्रह शुक्र बुध की राशि में जाकर तीन राशि वालों के रिश्तों और आर्थिक पक्ष में चुनौतियां पैदा करेंगे। ये राशियां कौन-कौन सी हैं और क्या उपाय इनको जीवन में लाभ दिला सकते हैं, आइए जानते हैं।
कर्क राशि
शुक्र के गोचर के दौरान गलती से भी आपको किसी अनजान शख्स पर भरोसा नहीं करना चाहिए। गलत संगति से इस दौरान बचें नहीं तो धन हानि हो सकती है। प्रेम संबंधों को लेकर भी आपको बेहद सावधान रहना होगा, छोटी सी बात इस दौरान प्रेम संबंधों में परेशानी पैदा कर सकती है। घर-परिवार के लोगों पर अपनी बातें थोपने से बचें नहीं तो स्थिति खराब हो सकती है। उपाय के तौर पर आपको सफेद वस्त्रों का दान करना चाहिए।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को उन लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता होगी जो मुहं के सामने उनकी बड़ाई करते हैं और पीठ पीछे बुराइयां। आपके स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं उदर से संबंधित परेशानियों का सामना इस राशि के कुछ जातक करेंगे। इसके साथ ही एलर्जी भी कुछ लोगों को हो सकती है। इस दौरान वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे की वजह से कलह-कलेश पैदा हो सकता है। उपाय के तौर पर आपको भगवान शिव की पूजा इस दौरान करनी चाहिए।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा आपके विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका काम बिगाड़ने की साजिश हो सकती है।