Vivo V70 Series India Launch: अगले महीने भारत में दस्तक दे सकती है Vivo V70 सीरीज, कीमत से लेकर फीचर्स तक बड़े खुलासे
नई दिल्ली: स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर हलचल तेज हो सकती है। Vivo अपनी नई Vivo V70 Series को अगले महीने भारत में लॉन्च कर सकता है। टिप्स्टर और लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में Vivo V70 और Vivo V70 Elite मॉडल शामिल हो सकते हैं, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में Vivo V70 FE के आने की भी संभावना जताई जा रही है। लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
फरवरी में हो सकता है भारत लॉन्च
टिप्स्टर योगेश बरार के हवाले से आई रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V70 Series भारत में फरवरी के मध्य में लॉन्च हो सकती है। इसे प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा जाएगा। अनुमान है कि इस सीरीज की कीमत 55,000 रुपये से कम रखी जाएगी। हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की गई है।
कलर ऑप्शन और BIS सर्टिफिकेशन से मिले संकेत
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo V70 को पैशन रेड और लेमन येलो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। वहीं Vivo V70 Elite के पैशन रेड, सैंड बेज और ब्लैक कलर में आने की संभावना है। इससे पहले Vivo V70 Elite को BIS (Bureau of Indian Standards) डेटाबेस में भी देखा गया था, जिससे इसके जल्द लॉन्च के संकेत मिलते हैं।
डिजाइन में मिलेगा प्रीमियम टच
डिजाइन की बात करें तो Vivo V70 और Vivo V70 Elite का लुक काफी हद तक एक जैसा बताया जा रहा है। दोनों ही स्मार्टफोन में स्क्वायर शेप कैमरा आइलैंड के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें LED फ्लैश भी होगा। बैक पैनल के निचले बाएं हिस्से में वर्टिकल Vivo ब्रांडिंग नजर आ सकती है। फोन के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए जाने की उम्मीद है। फ्रंट में Elite मॉडल में होल-पंच कटआउट के साथ पतले बेजल वाला डिस्प्ले मिल सकता है।
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस में बड़ा अपग्रेड
रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo V70 और Vivo V70 Elite दोनों में 6.59 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। परफॉर्मेंस के लिहाज से Elite वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है, जबकि स्टैंडर्ड Vivo V70 में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है।
कैमरा सेटअप में Zeiss का तड़का
फोटोग्राफी के लिए Vivo V70 Series में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का Zeiss-ट्यून टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है।
बैटरी, चार्जिंग और मजबूती
हाल ही में मॉडल नंबर V2538 वाले Vivo स्मार्टफोन का EU एनर्जी लेबल सामने आया था, जिसे Vivo V70 बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 6,320mAh की बैटरी हो सकती है, जिसे कंपनी 6,500mAh के रूप में मार्केट कर सकती है। यह बैटरी 900 चार्ज साइकिल तक 80 प्रतिशत क्षमता बनाए रखने में सक्षम बताई जा रही है। फोन में 55W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और IP68 डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलने की भी उम्मीद है।