ईशान किशन और रजत पाटीदार की टीमों के बीच हुआ कांटे की टक्कर, देखें दिल थाम देने वाला आखिरी ओवर

0 23

Jharkhand vs Madya Pradesh, Super League: बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में ईशान किशन की कप्तानी वाली टीम झारखंड ने लगातार 9वीं जीत हासिल कर ली है। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग के रोमांचक मुकाबले में झारखंड ने मध्यप्रदेश को 1 रन हराकर फाइनल की उम्मीद को बरकरार रखा है। ईशान किशन की टीम ने रजत पाटीदार की टीम को हराकर जीत हासिल की। यह मुकाबला दिल थाम देने वाला रहा।

मध्य प्रदेश को यह मुकाबला जीतने के लिए अंतिम ओवर में 13 रन की जरूरत थी। झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने 20वें ओवर की ज़िम्मेदारी सुशांत मिश्रा को सौंपी। यह ओवर बेहद रोमांचक और उतार-चढ़ाव से भरा रहा, जिसमें नो-बॉल, वाइड, बाउंड्री और विकेट सब कुछ देखने को मिला। तमाम दबाव के बावजूद झारखंड की टीम अंततः जीत दर्ज करने में सफल रही। बीसीसीआई डोमेस्टिक ने इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखें सांसे रोक देने वाला ओवर।

ऐसा रहा 20वें ओवर का हाल
20वें ओवर की पहली गेंद पर रजत पाटीदार ने चौका जड़कर ओवर की धमाकेदार शुरुआत की। दूसरी गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया, जिससे अब 5 गेंदों पर 8 रन की जरूरत रह गई। इसके बाद सुशांत मिश्रा ने शानदार वापसी करते हुए रजत पाटीदार को आउट कर दिया। अब मध्य प्रदेश को 4 गेंदों में 8 रन चाहिए थे। तीसरी गेंद पर अनिकेत वर्मा ने 2 रन लिए, जिससे समीकरण घटकर 3 गेंदों पर 6 रन रह गया।

इसके बाद अगली गेंद नो-बॉल रही, जिससे मध्य प्रदेश को बड़ी राहत मिली। अब जीत के लिए 3 गेंदों में सिर्फ 4 रन चाहिए थे। हालांकि, फ्री हिट पर भी सुशांत मिश्रा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए कोई रन नहीं दिया। अब 2 गेंदों पर 4 रन की दरकार थी। पांचवीं गेंद पर सिर्फ एक रन मिला, जिससे आखिरी गेंद पर मध्य प्रदेश को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे। अंतिम गेंद पर अनिकेत वर्मा ने कवर की दिशा में शॉट खेला, लेकिन केवल एक रन ही बन सका। दूसरा रन लेने के प्रयास में वे रन आउट हो गए। इस तरह झारखंड ने सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले को 1 रन से अपने नाम कर लिया।

झारखंड ने 1 रन से जीता मुकाबला
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। झारखंड के लिए ईशान किशन ने 63 रनों की पारी खेली। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना सकी। मध्य प्रदेश के लिए हर्ष गवली ने 61 और हरप्रीत सिंह ने नाबाद 77 रन बनाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.