Weather Alert: तेज बारिश की दस्तक! इन 8 जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल

0 105

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि सोमवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। रविवार शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चली थीं और आईएमडी ने आने वाले घंटों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।

राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम

राजस्थान के मौसम की बात करें तो सोमवार 12 मई को प्रदेश के कई जिलों में फिर से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों – भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, उदयपुर, सवाई माधोपुर और पाली – में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक राजस्थान के कई जिलों में ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।

बिहार में लू का प्रकोप, येलो अलर्ट जारी

उधर बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वर्तमान में, पटना, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, छपरा और बांका जिलों में हीटवेव यानी लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक बिहार में मौसम गर्म रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। जानकारी के मुताबिक 15 मई तक 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने का अनुमान है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.