उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज: बौछारों से टूटा सूखा, बढ़ी ठंड; बर्फबारी की खबर से पहाड़ों की ओर उमड़े सैलानी
हल्द्वानी। ऋतुराज वसंत की आहट के साथ ही उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश और ठंडी हवाओं ने लंबे समय से जारी सूखे हालात को खत्म कर दिया है। सर्दियों के तीन महीने बाद हुई बारिश से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं बर्फबारी की सूचना मिलते ही प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही तेज हो गई है।
सूखी ठंड से सेहत पर पड़ रहे प्रतिकूल असर के बीच बारिश ने मौसम को संतुलित किया है। किसानों के लिए भी यह बारिश संजीवनी साबित हुई है। तराई-भाबर क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहे तापमान पर भी ब्रेक लग गया है और ठिठुरन एक बार फिर लौट आई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक यही रुख बना रह सकता है।
देर रात बदला मौसम, दिनभर चली सर्द हवाएं
गुरुवार देर रात से ही मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे थे। आधी रात के बाद तेज हवाएं चलनी शुरू हुईं। शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्रों में सर्द हवाओं का असर बना रहा। दोपहर करीब तीन बजे हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हुई, जिसने शाम होते-होते तेज बौछारों का रूप ले लिया। अक्टूबर के बाद हुई इस बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। देर रात तक जारी बारिश के चलते तापमान में साफ गिरावट दर्ज की गई।
पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार, ठंड रहेगी बरकरार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा। विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 जनवरी तक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है। मैदानी इलाकों में भी कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड का असर बना रहेगा।
तेज हवाओं से बिजली व्यवस्था प्रभावित, कई इलाकों में अंधेरा
मौसम के इस बदलाव का असर बिजली आपूर्ति पर भी देखने को मिला। शुक्रवार को तेज हवाओं के कारण कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या बनी रही। मुख्य लाइन में पेड़ टकराने से बार-बार ट्रिपिंग हुई। शाम करीब पांच बजे 13 बीघा बिजली घर का इंसुलेटर फटने से उजाला नगर समेत आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ठंड के बीच बिजली गुल होने से लोगों को खासा परेशानी झेलनी पड़ी। विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी नगर के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार के अनुसार देर शाम तक आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।