नोएडा में 21 से 26 जनवरी तक बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से पहले बिगड़ी हवा, प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

0 190

नोएडा। जनवरी के तीसरे हफ्ते में नोएडा के लोगों के लिए मौसम और प्रदूषण दोनों ही बड़ी परेशानी बनते दिख रहे हैं। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार करीब 6 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जबकि नमी का स्तर 58 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 जनवरी की सुबह नोएडा में कोहरा या धुंध छाई रह सकती है। इसके बाद 22 से 25 जनवरी के बीच बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। 26 जनवरी तक सुबह के समय कोहरे का असर बने रहने के आसार हैं।

बारिश से पहले बिगड़ी हवा, प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता
मौसम में बदलाव की उम्मीद के बीच नोएडा में वायु प्रदूषण हालात और ज्यादा डराने वाले हो गए हैं। मंगलवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 382 दर्ज किया गया, जिसके साथ शहर देश के तीसरे सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में आ गया। प्रदूषण के मामले में गुरुग्राम पहले स्थान पर रहा, जहां AQI 394 रिकॉर्ड किया गया, जबकि गाजियाबाद 393 के साथ दूसरे नंबर पर रहा।

सेक्टरों में हालात बेहद खराब
नोएडा के कई सेक्टरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। सेक्टर-125 में AQI 393, सेक्टर-1 में 392 और सेक्टर-62 में 369 दर्ज किया गया। सबसे गंभीर स्थिति सेक्टर-116 की रही, जहां AQI 398 तक पहुंच गया। यहां सांस लेना तक मुश्किल हो गया है।

ग्रेटर नोएडा भी बेहाल
ग्रेटर नोएडा का औसत AQI 375 दर्ज किया गया, लेकिन कई इलाकों में हालात इससे भी बदतर पाए गए। नॉलेज पार्क थर्ड में AQI 338 रहा, जबकि नॉलेज पार्क फाइव में AQI 412 रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाका साबित हुआ।

विशेषज्ञों की चेतावनी, लोगों को बरतनी होगी सावधानी
विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश से प्रदूषण में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन कोहरा और ठंडी हवाएं प्रदूषक कणों को वातावरण में लंबे समय तक टिकाए रखती हैं। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन के प्रदूषण नियंत्रण के दावों के बावजूद जमीनी हालात लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। नोएडा में ठंड अब सिर्फ मौसम की नहीं, बल्कि सांसों की भी परीक्षा बन चुकी है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.