Weather Update: बदलने वाला है मौसम, आंधी-तूफान के साथ जारी हुआ बारिश का अलर्ट; सक्रिय हो रहे हैं पश्चिमी विक्षोभ

0 176

नई दिल्ली: उत्तर भारत और देश के अन्य हिस्सों में कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। फरवरी का पहला सप्ताह समाप्त होने को है, लेकिन मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार, इस महीने शुष्क मौसम बना रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी जारी रह सकती है और लोगों को अभी से गर्मी महसूस होने लगी है। इस बीच, मौसम विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जल्द ही दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकते हैं। इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।

दो पश्चिमी विक्षोभ हो रहे हैं सक्रिय
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में जल्द ही दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं, जिनका प्रभाव सप्ताह के अंत तक नजर आएगा। अगले 6 से 7 दिनों तक आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसका सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है, जबकि उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण राजस्थान और पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके प्रभाव से कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बिजली कड़कने की संभावना जताई गई है। खासतौर पर, उत्तर-पूर्वी राज्यों पर इसका व्यापक असर पड़ सकता है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने के आसार हैं, साथ ही तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं।

यूपी और बिहार में बदलेगा मौसम
बता दें कि दिल्ली से सटे राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नजर आ सकता है, जिससे मौसम में बदलाव की संभावना है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी, और मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। खासतौर पर आगरा समेत कई अन्य जिलों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।

वहीं, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है। यहां बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही, दोनों राज्यों में शीतलहर चलने और कई इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।

इन इलाकों में बर्फबारी संभावना
रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ घंटों में लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश और बर्फ गिर सकती है। अगले 2 से 3 दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में और कमी आने की उम्मीद है, जिससे ठंड बढ़ेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.