Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट, हवा भी हुई बेहद खराब, जानें मौसम का पूरा हाल

0 88

IMD Weather Alert: दिल्ली-NCR का मौसम फिर से बदल गया है। रात में हुई बारिश ने जाती सर्दी को वापस बुला ली है। बुधवार रात हुई झमाझम बारिश के बाद दिल्ली में गुरुवार की सुबह 5:30 बजे तक विजिबिलिटी जीरो रही। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में गुरुवार को बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 जनवरी को सुबह मध्यम कोहरा रहेगा और बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, शाम या रात के वक्त हल्की धुंध दिख सकती है।

दिल्ली में बुधवार को जनवरी में इस सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। जनवरी में यह दूसरा दिन था, जब अधिकतम तापमान 25 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। इससे पूहले 19 जनवरी को तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया था। बुधवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रहा. यह सामान्य से 1.8 डिग्री गर्म रहा, जबकि हवा में नमी का स्तर 55 से 100 प्रतिशत रहा।

कितना रहेगा तापमान?

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं, 24 से 28 जनवरी तक तापमान में कोई खास उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। इस दौरान मध्यम कोहरा रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री तक रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के दौरान एक से दो दिनों तक पूरे उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, इसके बाद ठंड बढ़ेगी। 24 जनवरी से जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होगा तो तापमान गिरना शुरू होगा। साथ ही कोहरा भी देखने को मिल सकता है।

बहुत खराब श्रेणी में हवा

वहीं, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि स्मॉग के कारण हवा की गुणवत्ता खराब हो सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 7:00 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 321 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के साथ पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, और उत्तरी राजस्थान में भी आज बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में घना कोहरा छाया रहेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.