पुतिन को लेकर ट्रंप ने ऐसा क्या कहा दिया कि पास में खड़े जेलेंस्की की भी छूट गई हंसी

0 488

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में बैठक हुई। इस बैठक में रूस और यूक्रेन युद्ध शांति वार्ता को लेकर चर्चा की गई। दोनों ही शीर्ष नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन शांति वार्ता 95 फीसदी सफल रही है। रूस द्वारा कब्जा की गई जमीन पर पेंच फंसा है। दोनों ही देश अभी अभी समझौता कर लें तो बेहतर है।

जानिए क्या बोले ट्रंप?
इसके साथ ही ट्रंप ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसा कुछ कह दिया, जिससे जेलेंस्की की हंसी छूट गई। मीडिया के सामने बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘पुतिन (रूस) यूक्रेन को कामयाब देखना चाहते हैं।’ ट्रंप की ये बात सुनकर पास में ही खड़े यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की हंसने लगे। इस पल का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो कि अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

जेलेंस्की का बयान भी आया सामने
ट्रंप के साथ फ्लोरिडा में हुई बैठक के बाद जेलेंस्की का भी बयान सामने आया है। जेलेंस्की ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सबसे पहले मैं राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं। उनके घर पर महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान हमने सभी विषयों पर गहन चर्चा की और हाल के हफ्तों में अमेरिकी और यूक्रेनी टीमों द्वारा की गई प्रगति की हम सराहना करते हैं।’

20 सूत्री शांति योजना पर 90 प्रतिशत सहमति बनी
जेलेंस्की ने आगे कहा, ‘हमने शांति ढांचे के सभी पहलुओं पर चर्चा की है। 20 सूत्री शांति योजना पर 90 प्रतिशत सहमति बन चुकी है। अमेरिका-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर 100 प्रतिशत सहमति है और अमेरिका-यूरोप-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर लगभग सहमति हो चुकी है। सैन्य आयाम पर 100 प्रतिशत सहमति है।’

यूक्रेन शांति के लिए तैयार- जेलेंस्की
जेलेंस्की ने कहा, ‘समृद्धि योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और हमने आगे की कार्रवाइयों के क्रम पर भी चर्चा की। हम इस बात पर सहमत हुए कि सुरक्षा गारंटी स्थायी शांति प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और हमारी टीमें सभी पहलुओं पर काम करना जारी रखेंगी। यूक्रेन शांति के लिए तैयार है। हम जनवरी में फिर से बात करेंगे।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.