आपने कोरिया और जापान की महिलाओं को टीवी या सोशल मीडिया पर जरूर देखा होगा | जापान और कोरिया की महिलाये अपनी ख़ूबसूरती और दमकती त्वचा के लिए दुनियाभर में फेमस है | कई महिलाओ की ख्वाहिश होती है कि उनकी त्वचा भी दमकती रहे और खूबसूरत रहे, लेकिन बता दे ये इतना आसान नहीं है | कोरियाई महिलाये अपनी खूबसूरत त्वचा के लिए ब्यूटी रूटीन का कड़ा पालन करती है |



