स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका में तीसरी पार्टी बनाने के लिए मस्क के खिलाफ ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट की। इसके बाद मस्क ने भी ट्रंप पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए निशाना साधा। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘ट्रुथ सोशल क्या है?’
ट्रुथ सोशल को जानने से किया इनकार
दरअसल, ट्रंप ने हाल ही में मस्क की नई पार्टी के फैसले पर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट की थी। पोस्ट में, अमेरिकी राष्ट्रपति ने टेस्ला के मालिक को तीसरी पार्टी शुरू करने की कोशिश करने के लिए “ट्रेनव्रेक” के रूप में संदर्भित किया। एक यूजर ने एक्स पर ट्रंप की पोस्ट किया, जिसके जवाब में मस्क ने लिखा कि ट्रुथ सोशल क्या है?
बता दें कि एलन मस्क ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति अभियान के लिए सबसे बड़े दानदाताओं में से एक थे। उन्होंने पहले दावा किया था कि राष्ट्रपति का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल, ऐप्पल स्टोर पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) और टिकटॉक को पछाड़ रहा है। हालांकि अब उन्होंने एक पोस्ट में ट्रुथ सोशल को जानने से इनकार कर दिया है।

मस्क का ‘अमेरिका पार्टी’ अभियान
दरअसल, ट्रंप के साथ जारी विवाद के बीच एलन मस्क ने एक्स पर कई पोस्ट और प्रतिक्रियाओं के साथ अपनी नई पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने का ऐलान किया था। वहीं ट्रुथ सोशल के बारे में कभी नहीं सुनने का दावा करने के ठीक बाद शेयर की गई एक पोस्ट में मस्क ने दोहराया कि “रिपब्लिकन/डेमोक्रेट यूनिपार्टी” से लड़ने के लिए अमेरिका पार्टी की आवश्यकता थी।
बता दें कि एलन मस्क ‘बिग, ब्यूटीफुल बिल’ के बारे में अपने अविश्वास और असंतोष के बारे में मुखर रहे हैं। यह उन प्रमुख कारणों में से एक है, जिसके कारण ट्रंप और मस्क के बीच विवाद की स्थिति बन गई है। इसके बाद से मस्क ने तीसरी पार्टी शुरू करने का विचार रखा है। मस्क की कई पोस्ट के बावजूद, अमेरिका पार्टी को अभी तक संघीय चुनाव आयोग के साथ आधिकारिक रूप से पंजीकृत नहीं किया गया है।