WhatsApp का नया कमाल: अब वॉइस मैसेज सुनने की ज़रूरत नहीं, सीधे पढ़िए टेक्स्ट में!

0 193

नई दिल्ली: WhatsApp ने iPhone यूज़र्स के लिए एक ज़बरदस्त फीचर लॉन्च किया है – Voice Message Transcription! यानी अब जब कोई वॉइस मैसेज भेजेगा, तो आपको उसे सुनने की नहीं, सिर्फ पढ़ने की ज़रूरत होगी। टेक्स्ट आपको सीधे चैट बबल में मिल जाएगा!


🔧 क्या है खास इस फीचर में?

अब WhatsApp यूज़र्स को मिल रहा है पूरा कंट्रोल!
Settings > Chats > Voice Message Transcripts में जाकर आप तीन ऑप्शन में से कोई भी चुन सकते हैं:

  1. Auto Transcription – हर वॉइस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन अपने आप
  2. Manual Transcription – जब चाहें, बटन दबाकर ट्रांसक्रिप्शन लें
  3. Turn Off – अगर ज़रूरत न हो, तो फीचर को पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं

📱 किन डिवाइसेज़ में मिलेगा यह फ़ीचर?

  • सिर्फ iOS 16 और उससे ऊपर के iPhones पर
  • ट्रांसक्रिप्शन पूरी तरह डिवाइस पर ही होता है, यानी प्राइवेसी 100% सेफ
  • फीचर Apple के ऑन-डिवाइस लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है

🌐 किन भाषाओं को सपोर्ट करता है?

iOS 16+:
अंग्रेज़ी, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, जापानी, कोरियन, चीनी, अरबी समेत कई भाषाएं

iOS 17+:
डच, स्वीडिश, मलय, थाई, हिब्रू, नॉर्वेजियन, और भी कई


🔒 आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी

  • कोई वॉइस मैसेज किसी सर्वर पर अपलोड नहीं होगा
  • सबकुछ आपके फोन पर ही होगा – मतलब पूरा डेटा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड

⏳ अभी टेस्टिंग में, जल्द आएगा सबके लिए

फिलहाल ये फीचर कुछ बीटा यूज़र्स के लिए लाइव है, लेकिन कुछ स्टेबल यूज़र्स को भी यह दिखाई देने लगा है। संकेत मिल रहे हैं कि WhatsApp जल्द ही इसे सभी iOS यूज़र्स के लिए रोलआउट कर सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.