दिल्ली चुनाव : प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हुआ हमला, तो AAP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

0 216

नई दिल्ली : दिल्ली में महज कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में बीते दिनों से यहां की राजनीतिक पार्टियां चुनावी जनसभाएं के लिए अपनी कमर कस ली हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक के बाद एक चुनावी रौलियों का आयोजन कर रही है। बीते दिनों दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल एक चुनावी रैली कर रहे थे, उसी समय अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए। वहीं रैली के बाद जब वो कार्यक्रम स्थल से बाहर निकले तो डुप्लीकेट नोट हवा में फेंके गए। घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट भी किया।

केजरीवाल पर होते रहे हैं हमले
केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान हुए हमलो को लेकर AAP ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में केजरीवाल पर कई हमले का भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया था। दिल्ली के इस चुनावी समर में नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

आपको बता दें, 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों के लिए कुल 719 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जांच के बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या 719 है। 981 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कई उम्मीदवारों द्वारा दाखिल नामांकनों की जांच के दौरान कुल 1,040 नामांकन स्वीकार किए गए हैं।

477 नामांकन किए गए हैं खारिज
चुनाव आयोग के अनुसार, दाखिल कुल नामांकनों में से कुल 477 नामांकन खारिज किए गए हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हैं, जिसकी संख्या 23 है। जबकि सबसे कम उम्मीदवार पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में हैं, जिसकी संक्या 5 है। सबसे ज्यादा नामांकन पत्र भी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में दाखिल किए गए थे और इस सीट के लिए कुल 29 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

नई दिल्ली सीट है सबसे हॉट
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों यानी भाजपा के परवेश वर्मा (साहिब सिंह वर्मा के बेटे) और कांग्रेस के संदीप दीक्षित (शीला दीक्षित के बेटे) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। दिल्ली में सत्तारूढ़ आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.