हिमाचल में न्यू ईयर का सफ़ेद तोहफा : आज रात से बर्फबारी शुरू, टूरिस्टों के लिए अलर्ट जारी

0 45,038

शिमला। नए साल की दस्तक के साथ ही हिमाचल प्रदेश में मौसम रोमांचक मोड़ लेने जा रहा है। पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछने को तैयार है। मौसम विभाग के मुताबिक, 30 दिसंबर की रात से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 31 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी देखने को मिलेगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत देशभर से हिमाचल पहुंचे सैलानियों के लिए यह किसी सर्द तोहफे से कम नहीं। शिमला, मनाली, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बर्फ गिरने की पूरी संभावना है। कहां-कहां गिरेगी बर्फ : मौसम वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा के अनुसार, 30 दिसंबर की रात से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो जाएगी, जो 31 दिसंबर और 1 जनवरी तक जारी रह सकती है।

मनाली में बर्फ के फाहे गिरने की संभावना है।
रोहतांग दर्रा, अटल टनल, सोलंग नाला, कोकसर, केलांग और सिस्सू में अच्छी बर्फबारी होगी।
शिमला शहर में हल्की बारिश संभव है, जबकि नारकंडा, कुफरी और चांशल में हल्की बर्फ गिर सकती है।
लाहौल-स्पीति और चंबा की ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात के आसार हैं।
डलहौजी में भी हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़, सैलानी उत्साहित : रोहतांग और शिंकुला दर्रे पर पहले से जमी बर्फ पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। लोग बर्फ के बीच तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं, वहीं शिमला के रिज और मॉल रोड को न्यू ईयर और विंटर कार्निवल के लिए सजा दिया गया है।
टूरिस्टों के लिए एडवाइजरी : मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चार-पांच दिन तापमान में भारी गिरावट रहेगी।
गर्म कपड़े अनिवार्य रूप से साथ रखें।
बर्फबारी के दौरान ऊंचे इलाकों में जाने से बचें।
भारी हिमपात के कारण सड़कें बंद हो सकती हैं, जिससे फंसने का खतरा बढ़ जाता है।
ट्रैफिक को लेकर भी अलर्ट : न्यू ईयर के चलते शिमला, मनाली और कसौली में भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है।
मनाली में लेफ्ट बैंक रोड खराब होने से वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं है।
शिमला में शोघी–आनंदपुर–मेहली बाइपास बंद है, जिससे कालका-शिमला रोड पर दबाव बढ़ गया है।
कुफरी और नारकंडा जाने वाले पर्यटक ढली–मशोबरा–भेखलटी मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नए साल पर हिमाचल बर्फ की चादर ओढ़ेगा — लेकिन सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.