चंडीगढ़: अभिनेता परेश रावल के प्रतिष्ठित कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ को छोड़ने के फैसले ने उनके प्रशंसकों को निराश कर दिया है। परेश, जो इस फिल्म के पहले दो भागों में ‘बाबू भैया’ के अपने यादगार किरदार के लिए जाने जाते हैं, के फिल्म छोड़ने के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि अब इस भूमिका को कौन निभाएगा। इस बीच, भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस किरदार के लिए एक संभावित उम्मीदवार के तौर पर अपनी राय व्यक्त की है।
हाल ही में फिल्मीज्ञान को दिए एक साक्षात्कार में हरभजन सिंह ने कहा कि सूर्यकुमार यादव इस किरदार को बखूबी निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘सूर्या काफी अच्छे हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और हां, वह मजाकिया भी हैं। वह ‘हेरा फेरी’ वाले अभिनेता हैं। अगर मैं कुछ और कहूंगा तो विवाद हो जाएगा। मैंने सुना है कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है। अक्षय भाई मेरे पर केस मत कर देना।’
हरभजन ने आगे हंसते हुए कहा, ‘वह परेश रावल की तरह अभिनय नहीं कर पाएंगे, लेकिन हां, वह अपने संवाद जरूर याद रखेंगे। हो सकता है कि उन्हें ही रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया जाए। अगर सूर्या को यह काम मिल जाता है, तो उसमें मेरा 15 प्रतिशत हिस्सा होगा।’
आपको बता दें कि परेश रावल के वकील ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म निर्माताओं ने कहानी, स्क्रीनप्ले और समझौते का विस्तृत मसौदा नहीं भेजा था, जो उनके मुवक्किल के लिए आवश्यक था। उन्होंने यह भी बताया था कि मूल फिल्म के निर्माता मिस्टर नाडियाडवाला द्वारा परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजे जाने और फिल्म करने पर सवाल उठाए जाने के कारण, परेश रावल ने नियमों का पालन करते हुए पैसे वापस करने और फिल्म न करने का निर्णय लिया।