मोनालिसा, रानू मंडल, अंजली अरोड़ा जैसी कई हसीनाओं की किस्मत सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चमकी थीं। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है जो इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। उसका नाम हर किसी के जुबान पर है। हम बात कर रहे हैं राजू कलाकार की, जो सोनू निगम का गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाकर रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बन गया है। राजू कलाकार के पत्थर बजाकर गाना गाने के इस अनोखे अंदाज ने जनता को दीवाना बना दिया है। अब इस शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू ने उनके साथ काम करने का ऐलान कर दिया है। इस वक्त वे पूरे देश की नजरों में आ चुके हैं और उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
सोनू निगम के साथ नजर आए राजू कलाकार
इंटरनेट पर इस साल का सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो पल जो लोगों के लिए अविश्वसनीय रहा है। एक ऐसा म्यूजिकल क्रॉसओवर, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। बॉलीवुड के सबसे मशहूर सिंगर सोनू निगम अब वायरल इंटरनेट सेंसेशन राजू कलाकार के साथ मिलकर काम करने वाले हैं, जो अपने’दिल पे चलाई छुरियां’ के स्टोन-टैपिंग वर्जन से लोगों का दिल जीत रहे हैं। टी-सीरीज द्वारा शेयर किए गए एक नए वीडियो में, सोनू और राजू इस वायरल हो रहे गाने को साथ में गाते नजर आ रहे हैं। जहां राजू ने दो पत्थरों के साथ टैपिंग की, वहीं सोनू ने गाने को अपनी जादुई आवाज दी। वीडियो के अंत में दोनों एक-दूसरे को झप्पी देते दिखाई दिए। वीडियो शेयर कर लिखा, ‘सोमवार सुबह 11 बजे आने वाले सरप्राइज के लिए बने रहें।’

कौन है राजू कलाकार?
बता दें कि इस वायरल शख्स का असली नाम राजू भट्ट है, जो राजस्थान से है और गुजरात के सूरत शहर में रह रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद वह लोगों के बीच ‘राजू कलाकार’ के नाम से मशहूर हो गए। वायरल होने के बाद फिलहाल राजू के सितारे बुलंदियों पर हैं।