क्या बीजेपी अकेले लड़ेगी महाराष्ट्र निकाय चुनाव? मराठवाडा के पार्टी नेताओं ने दी गठबंधन न करने की सलाह
संभाजी नगरः मराठवाडा के बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से महाराष्ट्र निकाय चुनाव अकेले लड़ने की सलाह दी है। पार्टी नेताओं का कहना है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव खुद के दम पर लड़ना चाहिए। अगर गठबंधन करना है तो शिंदे सेना से करिए, एनसीपी(अजित) पवार से नहीं होना चाहिए। दरअसल, संभाजी नगर में भारतीय जनता पार्टी के मराठवाड़ा यूनिट की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,चंद्रशेखर बावनकुले सहित मराठवाड़ा के सभी 8 जिलों के भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी का जायजा लिया गया। बैठक में स्थानीय पदाधिकारियों ने प्रमुख नेताओं के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि मराठवाड़ा में बीजेपी काफी अच्छी स्थिति में है। ऐसे में आगामी स्थानीय चुनाव अगर खुद के दम पर लड़ते हैं तो अच्छे नतीजे आ सकते हैं, साथ ही पार्टी के लिए वर्षों से काम करने वाले कई स्थानीय कार्यकर्ताओं को मौका मिल सकता है। लेकिन फिर भी अगर गठबंधन करना ही है तो शिंदे सेना के साथ गठबंधन करिए। शिंदे सेना के साथ अच्छी ट्यूनिंग हो सकती है लेकिन अजित पवार के साथ गठबंधन मत करिए। बैठक में मौजूद महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख नेताओं ने कार्यकर्ताओं के दिल की बात सुनी।

बता दें कि महाराष्ट्र में दिवाली के तुरंत बाद स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य को 31 जनवरी, 2026 तक 29 नगर निगमों, 34 में से 32 जिला परिषदों, 248 नगर पालिका परिषदों और 351 में से 336 पंचायत समितियों के चुनाव पूरे करने का निर्देश दिया है। सर्वोच्च न्यायालय में अन्य पिछड़ा वर्ग कोटा मुकदमे के कारण ये चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। ये चुनाव 2020 और 2024 के बीच होने थे।