मुंबई: महाराष्ट्र के राजनीति में बीते कुछ सालों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं कि ये समझा नहीं जा सकता कि कब, कौन, किसके साथ आ जाएगा। ताजा मामला अब उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को लेकर सामने आया है। AIMIM की महाराष्ट्र यूनिट ने संकेत दिया है कि वह आगामी BMC और स्थानीय चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है।
AIMIM ने क्यों दिया संकेत?
दरअसल, हाल ही में उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना यूबीटी के विधायक आदित्य ठाकरे ने सभी गैर महायुति दलों से महाराष्ट्र की भलाई के लिए साथ आने की अपील की थी। आदित्य ने कहा था कि महाराष्ट्र के हित के लिए वो सभी को साथ लेने के लिए तैयार हैं। गठबंधन की आदित्य की इस पहल पर AIMIM ने सकारात्मक संकेत दिए हैं। महाराष्ट्र की AIMIM यूनिट उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है।
AIMIM ने क्या कहा है?
AIMIM विधायक मुफ्ती इस्माइल ने कहा है कि उनकी इच्छा है कि ठाकरे और ओवैसी एक साथ आएं। उन्होंने कहा है कि वह आदित्य के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। मुफ्ती इस्माइल ने आगे कहा कि हमारे लिए धर्म कोई मुद्दा नहीं है, विकास के मुद्दे पर बात कर सकते हैं। विकास के मुद्दे पर अगर हमें कोई बुलाएगा तो हम खुद आगे बढ़कर जाएंगे। हालांकि, विधायक मुफ्ती इस्माइल ने आगे ये भी कहा कि इस सिलसिले में अंतिम फैसला AIMIM प्रमुख ओवैसी लेंगे।

हमने पहले भी गठबंधन का प्रयास किया था- AIMIM
AIMIM विधायक मुफ्ती इस्माइल ने गठबंधन के मुद्दे को लेकर शिवसेना यूबीटी पर निशाना साधा है और अपनी नाराजगी भी जताई है। मुफ्ती इस्माइल ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी हमने गठबंधन का प्रयास किया था। हम महाविकास अघाड़ी में आना चाहते थे लेकिन हमें लिया नहीं गया। उन्होंने आवाज दी है लेकिन हमें यकीन है कि वह हमें साथ नहीं लेंगे।
कब होंगे निकाय चुनाव?
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव इस साल के अंत तक होने की संभावना है। राज्य चुनाव आयोग ने वार्ड गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों की व्यापकता के कारण इन्हें ‘मिनी विधानसभा’ चुनाव भी कहा जाता है। आपको बता दें कि बीते 6 मई को सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों का रास्ता साफ किया, जो OBC आरक्षण मुद्दे के कारण 5 साल से अधिक समय से रुके हुए थे।