असीम अरुण के विभाग में महिला से छेड़छाड़; मंत्री ने खुद बुलाई पुलिस, ऑफिस से कराया गिरफ्तार

0 345

लखनऊ: यूपी में समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय में एक महिला कर्मी के छेड़खानी का मामला सामने आया है। गोमतीनगर स्थित समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय भागीदारी भवन में राज्यमंत्री असीम अरुण के निजी सचिव ने संविदा पर तैनात महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी और गालीगलौज की। पीड़िता ने गुरुवार को मंत्री के आने पर अपनी व्यथा बताई। इसके बाद मंत्री ने गोमतीनगर कोतवाली पुलिस को फोन कर आरोपित निजी सचिव को गिरफ्तार करा दिया।

पीड़िता कई साल से विभाग में काम कर रही है। उसने आरोप लगाया कि आए दिन निजी सचिव अपने कक्ष में बुलाकर उससे अभद्रता और छेड़छाड़ करते थे। विरोध पर धमकाते और नौकरी से निकलवाने की धमकी देते थे। पीड़िता ने बताया कि 28 जुलाई को वह कार्यालय में अकेली थी। इस बीच निजी सचिव जयकिशन ने बैड टच किया। विरोध पर गालीगलौज कर धमकाया। ऊंची पहुंच का हवाला दिया। इसके बाद पीड़िता अपने घर चली गई। गुरुवार को मंत्री असीम अरुण दफ्तर पहुंचे तो पीड़िता खुद उनके पास गई। पीड़िता ने मंत्री को निजी सचिव जयकिशन की हरकत के बारे में जानकारी दी। इस पर मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर गोमतीनगर पुलिस को ऑफिस बुलाया।

इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ भागीदारी भवन पहुंचे। आरोपित निजी सचिव को हिरासत में लेकर थाने पहुंच गए। पीड़िता ने थाने पहुंचकर निजी सचिव के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित को जयकिशन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जयकिशन मूल रूप से प्रयागराज के बम्भरौली के रहने वाले हैं। यहां चिनहट विक्रांतखंड में रहते थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.