महिला आयोग सदस्य मीनाक्षी भराला ने रूपवास पहुंचकर निक्की हत्याकांड पीड़ित परिवार से की मुलाकात

दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा, महिला आयोग व प्रशासन देगा पीड़ित परिवार को पूर्ण सहयोग

0 147

गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती मीनाक्षी भराला निक्की हत्याकांड के संबंध में आज मृतक निक्की के पैतृक गांव रूपवास, दादरी पहुंचीं। उन्होंने निक्की की हत्या के संबंध में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी प्राप्त की तथा परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
माननीय सदस्य ने कहा कि यह अत्यंत दुखद एवं गंभीर घटना है। प्रकरण में दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है तथा जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके उपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु महिला आयोग, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर माननीय सदस्य ने कहा कि हमें घरेलू हिंसा एवं दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं के विरुद्ध मिलकर विचार करना होगा और ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का मानना है कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान तभी सुनिश्चित हो सकता है जब समाज स्वयं भी इन बुराइयों के उन्मूलन के लिए जागरूक होकर आगे आए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि बेटियों और महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाएं तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में सहयोग करें।
मा0 सदस्य ने इस दौरान सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यदि बेटियां ससुराल में घरेलू हिंसा की शिकार हो रही है, और वह अपने मायके में आ गई है और वह ससुराल में दोबारा जाने के लिए इच्छुक नहीं है, तो ग्राम समाज द्वारा उनको जबरन ससुराल ना भेजा जाए। इस दौरान एसीपी पुलिस अजीत कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.