लखनऊ वालों को योगी सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा, राष्ट्रीय प्रेरणास्थल का हो रहा है निर्माण, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही लखनऊ वालों को एक बहुत बड़ा तोहफा देने जा रही है। जी हां, लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊ के वसंत कुंज इलाके में राष्ट्रीय प्रेरणास्थल बनवा रहा है जिसमें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 63 फुट की मूर्ति होगी। इसके साथ ही यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति भी होगी। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर यानि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ आ सकते हैं और प्रेरणास्थल को लखनऊ और उत्तर प्रदेश वासियों को समर्पित कर सकते हैं।
युद्ध स्तर पर प्रेरणास्थल का काम जारी
लखनऊ विकास प्राधिकरण फिलहाल युद्ध स्तर पर प्रेरणास्थल को सजाने और संवारने का काम कर रहा है। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली को लेकर भी यहां पर तैयारी की जा रही है। जनसभा के लिए बड़े-बड़े वीआईपी हैंगर्स बनाए गए हैं। साथ ही एक से डेढ़ लाख लोगों के बैठने का इंतजाम भी किया जा रहा है।
कितने के खर्च में बना प्रेरणास्थल?
232 करोड रुपए में बनाया जा रहा यह प्रेरणास्थल लखनऊ के बाहरी हिस्से में बनाया जा रहा है ताकि कार्यक्रम खत्म होने पर कभी भी यहां जाम की स्थिति ना बने। फिलहाल रोड को चमकाया जा रहा है, पेड़ पौधों को लगाया जा रहा है और पेंटिंग का काम अंतिम दौर में है। प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं और पूरी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

क्या है प्रेरणास्थल की खासियत?
इस प्रेरणा स्थल की खासियत यहां का म्यूजियम भी है और म्यूजिकल फाउंटेन भी है। इस म्यूजियम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित शॉर्ट फिल्म भी चलाई जाएगी। साथ ही उनके जीवन से जुड़ी हुई सभी चीजों को प्रदर्शित भी किया जाएगा। ऊपर से कमल के आकार का दिखने वाला ये प्रेरणास्थल आने वाले दिनों में लखनऊ की सबसे बड़ी पहचान के तौर पे भी उभर सकता है और भाजपा सरकार द्वारा लखनऊ की जनता के लिए एक बड़ा मील का पत्थर भी साबित हो सकता है।