₹15,00,000 का कार लोन आप भी कर सकते हैं इंट्रेस्ट फ्री, साथ में तुरंत कर लें ये काम

0 6,251

नई दिल्ली: अगर आप कार खरीदने के लिए ₹15,00,000 ऑटो लोन 7 साल के लिए ले रहे हैं तो जाहिर है इस लोन पर आपको ब्याज भी चुकाना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप चाहें तो इस कार लोन को आप इंट्रेस्ट फ्री यानी ब्याज मुक्त भी कर सकते हैं। जी हां, सुनने में यह सपना जैसा लगता है, लेकिन थोड़ी समझदारी और सही निवेश रणनीति से यह हकीकत बन सकता है! अगर आप हर महीने एक तय रकम की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करते हैं, तो आप कार लोन को इंट्रेस्ट फ्री बन सकते हैं। आइए, यहां इसी को समझते हैं।

लोन पर लगने वाले ब्याज को समझिए
अगर आप किसी बैंक से 8.75 प्रतिशत की ब्याज दर पर 7 साल के लिए कार लोन ले रहे हैं तो आपको angelone एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, इस लोन पर आपको कुल 5,11,274 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाना होगा। यहां यह भी बता दें कि इस लोन के लिए कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई 23,944 रुपये बनेगी। यानी आप बैंक को आखिर में 20,11,274 रुपये (लोन राशि + ब्याज राशि) लौटाएंगे।

₹5,11,274 ब्याज की रकम की रिकवरी
इस लोन के बदले जो आपको ₹5,11,274 ब्याज चुकाना है, अगर आप इतनी राशि की रिकवरी कर लेते हैं तो इसका मतलब है कि आपका यह कार लोन ब्याज मुक्त हो जाएगा। अब इस रिकवरी के लिए आप चाहें तो लोन के साथ ही एसआईपी में हर महीने एक तय राशि निवेश कर सकते हैं, जो रिटर्न के रूप में आपकी ब्याज राशि की रिकवरी कर देगा, यानी तब आपका कार लोन ब्याज मुक्त हो जाएगा।

क्या होता है एसआईपी
एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका है, जिसमें आप हर महीने एक तय रकम निवेश करते हैं। यहां बता दें, म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश मार्केट से जु़ड़ा होता है, जो उसके प्रदर्शन के मुताबिक, आपको रिटर्न दिलाता है। यह भी समझ लें कि म्यूचुअल फंड में निवेश के बदले रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन औसतन 12 प्रतिशत रिटर्न मान कर चला जाता है। इस आधार पर एसआईपी के जरिये निवेश के बदले रिटर्न को आसानी से समझा जा सकता है।

कार लोन को कैसे करेंगे इंट्रेस्ट फ्री
ब्याज के तौर पर उपर्युक्त ₹5,11,274 की राशि की रिकवरी के लिए अगर आप 11,000 मंथली की एसआईपी कराते हैं तो एंजेलवल की एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, 7 साल बाद आपको 12% रिटर्न के आधार पर कुल ₹ 5,27,769 मिल जाएंगे, जो आपकी ब्याज राशि ₹5,11,274 से भी अधिक है। यानी आपका कार लोन तब ब्याज मुक्त हो जाएगा। हां, आप इस सालों में कुल ₹9,24,000 निवेश करते हैं। यहां यह भी समझ लें कि रिटर्न 12 प्रतिशत से बहुत ज्यादा भी आ सकता है। इसकी कोई लिमिट नहीं है। आपकी कुल निवेश राशि 7 सालों में कई लाख रुपये में भी बदल सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.