बदलते मौसम में कहीं आप न हो जाएं बीमारियों के शिकार, इस तरह करें अपना बचाव

0 242

नई दिल्ली : भीषण गर्मी के चलते पिछले हफ्ते मौसम विभाग ने कई राज्यों के कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था. कुछ क्षेत्रों में तो पारा 45 से 47 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन बुधवार को हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण मौसम ने करवट ली और गर्मी से राहत मिली. डॉक्टरों की मानें तो तापमान में बदलाव होने से सेहत पर भी असर हो सकता है. जरूरी है कि इस बदलते मौसम में आप अपनी सेहत का ध्यान रखें.

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हेल्थ एक्सपोर्ट डॉक्टर छवी गुप्ता ने बताया कि बदलते तापमान से सर्दी और बुखार बहुत जल्दी हो सकता है. सर्दी और जुकाम होने से शरीर की इम्युनिटी वैसे भी कम हो जाती है. और सबसे बड़ी बात यह है कि अब कोरोना के मामले पर फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में कमजोर इम्यूनिटी होने पर कोविड पॉजिटिव होने का भी खतरा बना रहेगा.

डॉक्टर छवि ने बताया कि इन सबसे बचने के लिए जरूरी है कि आप हाइड्रेटेड रहे और इस वक्त बाहर का खाना बिल्कुल ना खाएं. और इस बात का खास ध्यान रखें कि प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाकर रखें. बाहर के पानी में बैक्टीरिया होने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं इसलिए ऐसे बदलते मौसम में बाहर के खाने से परहेज रखें.

इस गर्म- सर्द मौसम में बुखार तेजी से पकड़ सकता है और यह कोरोना का एक मुख्य लक्षण भी है. इसीलिए जरूरी है कि आप फिजिकल कांटेक्ट को पूरी तरह से अवॉइड करें. क्योंकि मई जून वैसे भी शादियों का सीजन लेकर आता है. ऐसे में संक्रमण का खतरा बहुत ज़्यादा होता है. इसलिए हो सके तो शादियों में या किसी भी तरह की गैदरिंग में जाने से बचे. बेसिक कॉविड प्रोटोकॉल जैसे सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का भरपूर ध्यान रखें.

ध्यान रखें यदि आपको बुखार आता भी है तो घरेलू इलाज करने के बजाए सीधे डॉक्टर से संपर्क. हो सकता है यह सामान्य बुखार हो और हो सकता है कि यह कोरोना का बुखार हो. इसलिए हल्का बीमार होने पर भी लापरवाही ना बरतें और डॉक्टर से कंसल्ट करें. सर्दी या जुकाम जैसी समस्या पर सूप या गर्म खाना ले सकते हैं. ऐसे में कुछ ठंडे तासीर वाला खाना खाने से भी बचें.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.