नोएडा सेक्टर-42 के जंगल में युवक ने फंदा लगाकर दी जान, घरेलू विवाद माना जा रहा कारण

0 61

नोएडा । नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हरीश पुत्र रामू चौहान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ग्राम कटिया, थाना अलीगढवा, जिला सिद्धार्थनगर का रहने वाला था। फिलहाल वह सेक्टर-45 स्थित सदरपुर, गली नंबर-3 में किराए के मकान में रह रहा था और यहां नौकरी की तलाश में आया था। घटना की सूचना आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को पुलिस को प्राप्त हुई कि धान्य निकेतन सोसायटी, सेक्टर-42 के समीप जंगल के क्षेत्र में एक युवक पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ मिला है।

सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-39 पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र को सुरक्षा घेराबंदी कर सुरक्षित किया। अधिकारियों ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय स्तर पर की गई प्रारंभिक जांच में परिजनों एवं परिचितों से जानकारी मिली कि मृतक लंबे समय से घरेलू विवाद के कारण मानसिक तनाव में था।

पुलिस का कहना है कि तनाव ही संभवतः उसकी आत्महत्या का मुख्य कारण हो सकता है, हालांकि इस पहलू की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एवं आगे की विस्तृत जांच के बाद ही की जाएगी। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों के साथ फील्ड यूनिट की टीम भी पहुंची और मौके की बारीकी से जांच की। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है और मृतक के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड व अन्य व्यक्तिगत दस्तावेजों की जांच की जा रही है। फिलहाल परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है, और उनके आने की प्रतीक्षा की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासियों के अनुसार जंगल के इस क्षेत्र में लोग प्रायः कम ही आते हैं, जिसके कारण घटना देर तक किसी की नजर में नहीं आई। सुबह टहलने आए एक व्यक्ति ने शव को देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.