आखिरकार एक महीने बाद ठीक हुआ ब्रिटिश लड़ाकू विमान F-35B, केरल से स्वदेश के लिए भरी उड़ान

0 159

नई दिल्ली: ब्रिटेन की ‘रॉयल नेवी’ का लड़ाकू विमान एफ-35बी लाइटनिंग एक महीने से ज्यादा समय के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गया है। विमान ने मंगलवार की सुबह केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से ब्रिटेन वापसी के लिए उड़ान भरी। एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि ब्रिटिश लड़ाकू विमान F-35B ने एक महीने से भी ज्यादा समय पहले यहां तिरुवनंतपुरम के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी। यह विमान सभी ये यहां पर खड़ा था। हालांकि महीने भर से ज्यादा तक चले मरम्मत के काम के बाद लड़ाकू विमान ने मंगलवार को वापस उड़ान भरी।

दुनिया के बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक
सूत्रों के मुताबिक सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर एफ-35बी लाइटनिंग लड़ाकू विमान ने ऑस्ट्रेलिया के डार्विन के लिए उड़ान भरी है। इससे पहले सोमवार को विमान को हैंगर से बाहर निकालकर एयरपोर्ट के बे में रखा गया। बता दें कि ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B लाइटनिंग लड़ाकू विमान ब्रिटेन के सबसे उन्नत स्टील्थ बेड़े का हिस्सा है। दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक और 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा कीमत वाला यह विमान तकनीकी खराबी आने के बाद 14 जून से यहां तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा था।

14 जून को हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
दरअसल, तकनीकी खराबी आने के बाद से यह विमान 14 जून से यहां तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा था। ब्रिटेन से विमानन से जुड़े इंजीनियरों की टीम इसकी मरम्मत के लिए यहां पहुंची थी। इसके बाद इसकी करीब महीने भर मरम्मत चली। सूत्रों ने बताया कि विमान के यहां उतरने के शुल्क के अलावा हवाई अड्डे पर विमान के लिए दैनिक किराया और पार्किंग का शुल्क भी देना होगा। सूत्रों ने कहा, ‘‘इसके रखरखाव के लिए लाए गए उपकरणों और चालक दल को दूसरी उड़ान से वापस भेजा जाएगा।’’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.