देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार 197 नए केस दर्ज, एक्टिव केस 527 दिनों बाद सबसे कम

0 1,374

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10 हजार 197 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 301 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 28 हजार 555 है. बड़ी बात यह है कि 527 दिनों बाद देश में कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

अबतक 4 लाख 63 हजार 530 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 64 हजार 153 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 3 करोड़ 38 लाख 73 हजार 890 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 113 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 67 लाख 82 हजार 42 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 113 करोड़ 68 लाख 79 हजार 685 डोज़ दी जा चुकी हैं.

केरल में 5516 नए मामले सामने आए

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5516 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 50 लाख 71 हजार 135 पर पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 210 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 36 हजार 87 हो गयी है. राज्य में कल 6,705 लोग ठीक हुये हैं, इसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 49 लाख 71 हजार 80 हो गयी हैं. प्रदेश में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 63,338 पर आ गयी है.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.