हम में से तमाम लोग फल को खाने के साथ खाते हैं. खासकर आम को तो ज्यादातर लोग खाने के साथ खाते हैं. इसके अलावा कुछ लोग खाने से ठीक पहले या बाद में फल खाते हैं. कई बार जब हम किसी फंक्शन में जाते हैं तो पहले फ्रूटचाट खाते हैं, फिर खाना खा लेते हैं. लेकिन फल खाने के ये सभी तरीके गलत हैं.
