यूरोप के इस देश में 14 घंटे के अंदर आया 800 बार भूकंप, लगानी पड़ी इमरजेंसी

0 77

नई दिल्ली : यूरोपीय देश आइसलैंड में 14 घंटे के अंदर 800 बार भूकंप के झटके महसूस किये गए. इस आपदा के बाद देश में इमरजेंसी लगा दी गई है. आइसलैंज के सिविल प्रोटक्शन और इमरजेंसी मैनेजमेंट डिपार्मेंट ने एक बयान में नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘ऐसी आशंका है कि इससे भी तगड़े भूकंप के झटके लग सकते हैं और बड़ी तबाही का सबक बन सकते हैं. इसलिए सबको सावधान रहने की जरूरत है.’

उधर, आइसलैंड के मौसम विभाग ने भी ठीक इसी तरह की चेतावनी जारी की है. आइसलैंडिंक मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस तरह की कई आपदाएं आ सकती हैं. इसको देखते हुए खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

बता दें कि शुक्रवार को करीब 5:30 बजे राजधानी रेकजाविक से लगभग 40 किलोमीटर दूर भूकंप के तगड़े महसूस किए गए. फिर दक्षिणी तट पर भी इस तरह के झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि कई मकानों की खिड़की तक दरक गई. AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक आइसलैंड के मौसम विभाग ने बताया कि सबसे तगड़ा झटका रेक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता का था.

नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन विभाग के मुताबिक सर्वाधिक प्रभावित इलाका ग्रिनविच का है. भूकंप के चलते यहां की सड़कों में भी दरार आ गई है. इसलिये पुलिस ने ग्रीनविच जाने वाली सड़क बंद कर दी है. राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने कहा कि तीव्र भूकंप के कारण नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपातकाल लगाई जा रही है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.