राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम और राज कुशवाहा की साथ में पहली तस्वीर सामने आई

0 141

इंदौर: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि पत्नी के साथ मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। राजा की हत्या करवाने का आरोप उसकी पत्नी सोनम पर ही आया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर सुपारी देकर राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है। अब सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की एक साथ पहली तस्वीर सामने आ गई है।

सोनम-राज के रिश्ते पर परिवार का बड़ा खुलासा
दूसरी ओर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर जाकर मीडिया को संबोधित किया है। यहां सोनम के भाई गोविंद ने दावा किया है कि राज कुशवाहा हमेशा सोनम को दीदी कहकर बुलाता था। पिछले 3 सालों से सोनम राज कुशवाह को राखी भी बांधती आ रही है। सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा कि अगर सोनम दोषी है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।

यह हत्या सोनम ने की है- सोनम का भाई गोविंद
इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा- “अभी तक मिले सबूतों के अनुसार मुझे 100% यकीन है कि यह हत्या उसी ने की है। इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाह से जुड़े हैं। मैंने राजा के परिवार से माफी मांगी है। इस परिवार ने एक बेटा खोया है और हमने सोनम रघुवंशी से अपना रिश्ता तोड़ दिया है।”

सोनम ने अपना जुर्म कबूल किया
जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने SIT पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है। सोनम से सबूत सामने रख कर पूछताछ की जा रही है। मेघालय पुलिस के सामने सोनम ने कॉन्फेस किया है कि वो हत्या की साजिश में शामिल थी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी और 10 दिन की रिमांड की मांग करेगी। पुलिस आरोपियों को वारदात वाली जगह भी लेकर जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.