गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिनदहाड़े एक चौंकाने वाली लूट की वारदात हुई। ऑनलाइन डिलीवरी बॉय के वेश में दो बदमाश एक ज्वैलरी स्टोर में घुस गए और महज छह मिनट में 20 लाख रुपये से ज़्यादा का कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, यह घटना लिंक रोड थाना क्षेत्र के बृज विहार इलाके में हुई। यह घटना मानसी ज्वैलर्स में हुई, जहां पिस्तौल से लैस लुटेरों ने लगभग 20 किलोग्राम चांदी और 125 ग्राम सोना लूट लिया। यह वारदात दुकान मालिक के घर न होने पर अंजाम दी गई। दुकान में मौजूद कर्मचारी तब अचंभित रह गए जब लुटेरे अंदर घुसे, हथियार लहराए और उन्हें चुप रहने की धमकी दी। इसके बाद वे ज्वैलरी से भरे बैग छीनकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने ऑनलाइन डिलीवरी करने वालों जैसे कपड़े पहने थे, जिससे शुरुआत में उन पर शक नहीं हुआ। घटना के बाद, पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है और दुकान व आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आगे बताया कि अधिकारियों को उम्मीद है कि फुटेज से अपराधियों की पहचान और उन्हें पकड़ने में अहम सुराग मिलेंगे। गाजियाबाद डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने कहा कि गाजियाबाद थाना लिंक रोड क्षेत्र के बृज विहार मानसी ज्वैलर्स की दुकान में दो बाइक सवार बदमाश ज्वेलर्स की शॉप में घुसकर लूटपाट की घटना को देते हैं। इस मामले में पीड़ित की तहरीर के अनुसार 20 किलो चांदी 125 ग्राम सोना लूट कर बदमाश हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच की शुरू कर दी है। इस मामले में 06 टीमों का गठन किया गया है। जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गाजियाबाद में डकैती के मामले में छह गिरफ्तार
इससे पहले 16 जुलाई को, गाजियाबाद पुलिस ने एक डकैती के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि उन्हें एक किराना दुकानदार से 23 लाख रुपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो बुधवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, किराना दुकानदार प्रवेश विश्नोई प्रताप विहार स्थित अपने घर स्कूटर से लौट रहे थे, तभी कनावरी के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और नकदी से भरा उनका बैग छीन लिया।