नोएडा में रक्षाबंधन से पहले मिठाइयों पर चला प्रशासन का डंडा!

13 मिठाई सैंपल जांच के लिए भेजे , 455 किलो से ज़्यादा खराब मिठाई मौके पर नष्ट

0 102

गौतम बुद्ध नगर: आगामी रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए जनपद वासियों को शुद्ध खाना और पीना उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम के नेतृत्व में खाना और दवा की जांच करने वाले विभाग के अधिकारी खाने-पीने की दुकानों पर छापे मारकर जांच के लिए सैंपल जमा कर रहे हैं।

इस दौरान खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा सेक्टर 63 स्थित वृन्दावन स्वीट्स से बर्फी एवं लड्डू का 01-01 सैंपल लिया गया तथा छजारसी नोएडा स्थित संजय की छेना रसगुल्ला का 01 नमूना लेकर बचे हुए लगभग 365 kg रसगुल्ला गंदे माहौल में बनाए जाने और खराब हालत में मिलने की वजह से उसे नष्ट कर दिया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, रविंद्र नाथ वर्मा एवं मालती की टीम द्वारा जेवर स्थित ग्यासी मिष्ठान भंडार से घेवर का, उमेश मिष्ठान भंडार से घेवर का, रामेश्वरम मिष्ठान भंडार से घेवर का एवं शर्मा मिष्ठान भंडार से घेवर का 01-01 सैंपल तथा जहांगीरपुर स्थित गोयल मिष्ठान भंडार से घेवर का 01 सैंपल लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय, ओ पी सिंह एवं विजय बहादुर पटेल की तीसरी टीम द्वारा सलारपुर भंगेल नोएडा स्थित बीकानेर स्वीट्स से पेड़ा का 01 सैंपल और सेक्टर 82 सलारपुर स्थित कान्हाभोग से रसगुल्ला का 01 सैंपल लिया गया। इसी टीम ने नोएडा के सेक्टर-115 सोरखा में कृष्णा इंटरप्राइजेज से बूंदी लड्डू, मोहन बर्फी व बेसन रोल का 01-01 सैंपल लिया तथा बूंदी लड्डू में फंगस पाए जाने एवं मोहन बर्फी अस्वच्छ्कर अवस्था में पाए जाने पर लगभग 65 Kg बूंदी लड्डू व लगभग 25 kg मोहन बर्फी मौके पर ही नष्ट कराई गई। इस तरह कुल 13 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे भी जांच अभियान चलाया जाएगा और सैंपल लिए जाएंगे, ताकि रक्षाबंधन पर लोगों को शुद्ध खाने-पीने की चीजें मिल सकें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.