मिठाई दुकानों पर FSDA का छापा, मिठाइयों के 6 नमूने लैब भेजे

FSDA की छापेमारी में दुकानदारों में हड़कंप

0 418

गौतम बुद्ध नगर: त्योहारों के समय में मिठाइयों की मांग ज्यादा रहती है। इसी कड़ी में जहरीली और मिलावटी मिठाइयों पर शिकंजा कसने के लिए नोएडा की जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटी मिठाइयों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया इस अभियान तहत खाद्य विभाग की कई टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी.इस दौरान दुकानदारों को हड़कंप मच गया. तो वहीं अधिकारियों ने कई मिठाईयों की दुकानों से खाद्य सामग्री के 6 सैपल सैंपल इकट्ठा किए हैं.

साथ ही संदिग्ध खाद्य पदार्थ को नष्ट भी किया है. सभी नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा गया हैं. रिपोर्ट आने पर तय होगा कहां मिलावटी ऑर्किन दुकानों पर कार्रवाई होगी अगर कोई सैंपल मांगों पर खड़ा नहीं उतरा तो संबंधित प्रतिष्ठान पर एफ सख्त कानून कारवाई की जाएगी.

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को आगामी रक्षाबंधन पर्व के दौरान निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके..

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.