कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी रणदीप मालिक अमेरिका में एफबीआई (Federal Bureau of Investigation) के हत्थे चढ़ गया है। आरोप है कि रणदीप अमेरिका में बैठकर लॉरेंस के इशारों पर हत्या की साजिश रच रहा था। वह दिल्ली के नादिर शाह मर्डर केस में वांटेड था और इस मामले में इस्तेमाल किए गए हथियार भी उसने विदेश से मुहैया कराए थे। इसके अलावा, गुरुग्राम और चंडीगढ़ में क्लबों के बाहर ब्लास्ट की साजिश का मास्टरमाइंड भी रणदीप सिंह मलिक ही बताया जा रहा है।
रणदीप सिंह मलिक को अमेरिका के जैक्सन पैरिश करेक्शनल सेंटर में हिरासत में रखा गया है। उसकी गिरफ्तारी की जानकारी एफबीआई ने भारतीय एजेंसियों के साथ साझा की है। गुरुग्राम में एक कैफे में हुए ब्लास्ट मामले में भी रणदीप का नाम सामने आया था, हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी रोहित गोधरा ने ली थी।
2011 के मामले में बना आरोपी
रणदीप सिंह मलिक गुरुग्राम और चंडीगढ़ के क्लबों के बाहर बम धमाकों की साजिश में भी शामिल रहा है। उसे अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स विभाग ने हिरासत में लिया, जबकि एफबीआई ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आरोप है कि वह अमेरिका से भारत में टारगेट किलिंग की साजिशें रच रहा था। भारतीय एजेंसियां अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में तेजी ला रही हैं। रणदीप के खिलाफ पहले से ही 2011 में कुरुक्षेत्र में आईपीसी की धारा 323, 325 और 506 के तहत मामले दर्ज हैं।
नाइट क्लब विस्फोट मामले में भी शुमार
दिसंबर 2024 में गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर ग्रेनेड हमला किया गया था। सुबह करीब 5:15 बजे ह्यूमन नाइट क्लब के बाहर हुए विस्फोट की पूरी घटना पास के क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस मामले में गुरुग्राम एसटीएफ ने मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी सचिन को गिरफ्तार किया था। हमले के तुरंत बाद कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली थी। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि इस साजिश में रणदीप मलिक और नामित आतंकी गोल्डी बरार भी शामिल थे। गोल्डी बरार ने पहले क्लब मालिकों को धमकाया था और उनसे वसूली के लिए बम धमाके करवाए थे। इन ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार ही था। एनआईए ने 2 जनवरी 2025 को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की, जो अब भी जारी है।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...