‘अगर 2022 में डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में होते तो यूक्रेन के साथ नहीं होता रूस का युद्ध’, अमेरिका में पुतिन का बड़ा बयान

0 6,217

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अलास्का में उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन संग बैठक हुई। बैठक के बाद आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा बयान दिया है। पुतिन ने कहा कि यदि ट्रंप 2022 में अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन के साथ रूस का युद्ध नहीं होता।

ट्रंप ने बाइडेन को समझाने की कोशिश की थी- पुतिन
ट्रंप ने बार-बार दावा किया कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को टाल सकते थे, जो पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के दौरान हुआ था। पुतिन ने इस दावे पर अपने विश्वास की फिर से पुष्टि की। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने बाइडेन को समझाने की कोशिश की थी कि स्थिति को उस हद तक न बढ़ाया जाए, जहां सैन्य कार्रवाई के रूप में गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

जब बात शत्रुता की हो जाए- पुतिन
साझा प्रेस कॉनफ्रेंस में पुतिन ने कहा, ‘मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि 2022 में पिछले प्रशासन के साथ हमारे अंतिम संपर्क के दौरान मैंने अपने पिछले अमेरिकी सहयोगी को समझाने की कोशिश की थी कि स्थिति को उस बिंदु तक नहीं लाया जाना चाहिए, जहां से वापसी संभव न हो। जब बात शत्रुता की हो जाए और मैंने उस समय स्पष्ट रूप से कहा था कि यह एक बड़ी गलती थी।’

युद्ध के अंत तक पहुंच सकते हैं- पुतिन
इसके बाद पुतिन ने ट्रंप के इस दावे को दोहराया कि यदि वह उस समय राष्ट्रपति होते तो युद्ध नहीं होता। उन्होंने आगे कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप और मैंने एक बहुत अच्छा, व्यावसायिक और भरोसेमंद संपर्क स्थापित किया है। मेरे पास यह मानने का पूरा कारण है कि इस रास्ते पर आगे बढ़ते हुए, हम यूक्रेन के साथ युद्ध के अंत तक पहुंच सकते हैं। यह जितनी जल्दी हो सके उतना ही बेहतर होगा।’

अतीत में अमेरिका-रूस संबंध कठिन रहा- पुतिन
साझा प्रेस कॉनफ्रेंस में पुतिन ने ट्रंप के ‘बातचीत के मैत्रीपूर्ण लहजे’ को स्वीकार किया और कहा कि अतीत अमेरिका-रूस संबंधों के लिए कठिन रहा है, फिर भी उन्होंने कहा कि ‘स्थिति को सुधारना’ आवश्यक है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.