FPI ने अगस्त में भारतीय बाजार से निकाले 6,455 करोड़ रुपये, जानें जून-जुलाई की पूरी रिपोर्ट

0 113

मुंबई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त महीने में अब तक भारतीय पूंजी बाजार से 6,455 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। दिलचस्प बात यह है कि जहां एफपीआई इक्विटी में बिकवाली कर रहे हैं, वहीं वे डेट और म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा रहे हैं। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) के आंकड़ों के मुताबिक, 22 अगस्त तक एफपीआई ने इक्विटी से 22,040 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है। इसके विपरीत, डेट में उन्होंने 14,073 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट्स में 63 करोड़ रुपये और म्यूचुअल फंड में 1,449 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की गई है।

यह लगातार तीसरा महीना है जब एफपीआई ने बाजार से धन निकाला है। इससे पहले, जुलाई में 5,261 करोड़ रुपये और जून में 7,769 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली दर्ज की गई थी। इस साल मार्च और मई को छोड़कर, बाकी सभी महीनों में एफपीआई ने भारतीय बाजार से निकासी की है। पूरे वर्ष के दौरान, एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजार से कुल 57,859 करोड़ रुपये निकाले हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.