महाराष्ट्र: रायगढ़ जिले में 400 फुट गहरी खाई में गिरी SUV, छह लोगों की मौत, ड्रोन से दिखा खौफनाक नजारा

0 46

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ताम्हिनी घाट इलाके में एक एसयूवी के 400 फुट गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी है और बताया है कि रायगढ़ जिले के तमहिनी घाट पर पिकनिक मनाने गए छह युवकों की एक एसयूवी के 400 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। हालांकि यह दुर्घटना मंगलवार तड़के हुई, लेकिन पुलिस को गुरुवार सुबह ही इसकी सूचना मिली। एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से वाहन का पता लगाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 से 22 साल की उम्र के ये सभी पीड़ित सोमवार देर शाम पुणे से थार एसयूवी में सवार होकर निकले थे।

जब मंगलवार की सुबह परिजनों ने युवकों को फोन मिलाया तो उन सबका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। जब परिजनों का संपर्क नहीं हो पाया, तब घरवालों को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में खोजबीन शुरू की और तलाशी के दौरान पुलिस को सड़क के एक खतरनाक मोड़ पर टूटी हुई सुरक्षा रेलिंग दिखाई दी। पुलिस को रेलिंग टूटा देखकर शक हुआ तो उन्होंने खोज तेज कर दी। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से देखा तो पता चला कि एक एसयूवी रेलिंग तोड़कर गिर गई है।

ड्रोन में फंसी दिखाई दी एसयूवी
ड्रोन से ली गई तस्वीरों में दिखा कि गहरी घाटी में एक पेड़ पर एसयूवी फंसी हुई थी। यह दृश्य देखते ही तुरंत राहत दल और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। कई घंटों की मेहनत के बाद पुलिस और स्थानीय लोग खाई में नीचे उतरे और एसयूवी तक पहुंचे। वहां उन्हें छह लोगों के शव मिले, जिन्हें बाहर निकालकर ऊपर लाया गया। तब युवकों की पहचान की गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.