Bangladesh Earthquake: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके राजधानी ढाका और आसपास के जिलों में महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। न्यूज पोर्टल tbsnews.net ने यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के हवाले से बताया कि भूकंप लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 6:14 बजे आया, जिसका सेंटर नरसिंगडी में 30 किलोमीटर की गहराई पर था।

किसी नुकसान की खबर नहीं
बांग्लादेश में भूकंप की वजह से कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप की कम गहराई को देखते हुए, ढाका और आसपास के जिलों में रहने वालों को हल्का झटका महसूस हुआ।