WPL 2026 Playoffs Scenario: WPL 2026 के 15वें मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया। यह RCB के लिए इस सीजन की पहली हार है। इसके साथ ही दिल्ली की टीम ने ना सिर्फ आरसीबी को सीजन की पहली हार का स्वाद चखाया है, बल्कि WPL प्लेऑफ की रेस को और भी रोमांचक बना दिया है। दिल्ली कैपिटल्स आरसीबी पर इस जीत के साथ WPL पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंच गई है। डीसी की यह 6 मैचों में तीसरी जीत है। प्लेऑफ के लिए बचे हुए दो जगह के लिए इस वक्त चार टीमें रेस में बनी हुई हैं।
पॉइंट्स टेबल में क्या है सभी टीमों का हाल?
पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों की बात करें तो वहां गुजरात जायंट्स भी 3 जीत और 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। हालांकि बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स उनसे आगे हैं। बता दें कि WPL प्लेऑफ के लिए 5 में से 3 टीमें क्वालीफाई करेंगी। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधा फाइनल का टिकट मिलेगा, वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी।
RCB पहुंच चुकी है प्लेऑफ में
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। आरसीबी लगातार पांच मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही। उनकी नजरें अब सिर्फ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बने रहने की होगी ताकि उन्हें सीधा फाइनल में एंट्री मिल सके। बाकी की कौन सी दो टीमें टॉप-3 में जगह बना पाएंगी इसके समीकरण पर एक नजर डालते हैं।
10 पॉइंट्स तक पहुंच सकती हैं दिल्ली और गुजरात
आपको पहले बता दें कि यहां से टीमें कितने अधिकतम पॉइंट्स तक पहुंच सकती हैं। RCB के अलावा बची चार टीमों के 2-2 मैच बाकी है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के पास अधिकतम 10-10 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स 8 पॉइंट्स से आगे नहीं बढ़ सकती। दिल्ली कैपिटल्स के अगले दो मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के खिलाफ है। दिल्ली अगर यहां से दोनों ही मैच जीतती है तो वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर वह एक भी मैच हारते हैं तो मामला नेट रन रेट पर आकर फंस जाएगा।
यूपी वॉरियर्स को जीतने होंगे सभी मुकाबले
गुजरात जायंट्स का भी कुछ यही हाल है। अगर डीसी के खिलाफ उन्हें हार मिलती है तो इससे मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। हालांकि एमआई को गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले आरसीबी पर जीत हासिल करनी होगी। यूपी के अगले दो मैच आरसीबी और दिल्ली के खिलाफ है। उनकी नजरें इन दोनों मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहने पर होगी। ऐसे में अब यहां से कौन सी दो टीमें प्लेऑफ में पहुंच पाती हैं ये देखना बेहद रोमांचक होगा।