दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत, अब ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी पार्किंग की सुविधा

0 787

दिल्ली। दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब राजधानी के ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को निर्देश दिए हैं कि नए बन रहे अधिकतम मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग विकसित की जाए। सरकार का स्पष्ट कहना है कि जहां पर्याप्त जगह उपलब्ध न हो, वहां छोटी पार्किंग ही सही, लेकिन यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए।

मुख्यमंत्री की बैठक में DMRC को मिले अहम निर्देश
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हाल ही में DMRC के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में मेट्रो यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर कई अहम निर्णय किए गए। सरकार ने कहा कि अब तक पार्किंग केवल उन्हीं मेट्रो स्टेशनों पर विकसित की गई, जहां पर्याप्त स्थान उपलब्ध था, लेकिन भविष्य में इस नीति में बदलाव किया जाएगा।

जहां जगह कम, वहां भी बनेगी छोटी पार्किंग
दिल्ली सरकार ने DMRC से कहा है कि अगर किसी मेट्रो स्टेशन पर बड़ी पार्किंग संभव नहीं है, तो वहां सीमित क्षमता वाली पार्किंग विकसित की जाए। उद्देश्य यह है कि निजी वाहन से मेट्रो तक पहुंचने वाले यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिल सके और वे बिना परेशानी के मेट्रो का इस्तेमाल कर सकें।

स्टेशन नेमिंग अथॉरिटी तय करेगी मेट्रो स्टेशनों के नाम
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेट्रो स्टेशनों के नाम अब दिल्ली सरकार की स्टेशन नेमिंग अथॉरिटी (SNA) द्वारा अंतिम रूप दिए जाएंगे। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, DMRC भविष्य की परियोजनाओं की डीपीआर में अस्थायी नाम शामिल कर सकती है, लेकिन किसी भी स्टेशन का अंतिम नाम SNA की मंजूरी के बाद ही तय होगा।

जो स्टेशन तैयार हैं, उनके नामों की होगी समीक्षा
सरकार ने DMRC को निर्देश दिए हैं कि जिन मेट्रो स्टेशनों का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन वे अभी संचालन में नहीं आए हैं, उनकी सूची जल्द से जल्द स्टेशन नेमिंग अथॉरिटी को भेजी जाए। इन स्टेशनों के नामों की समीक्षा कर उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा।

मौजूदा पार्किंग की भी होगी समीक्षा
दिल्ली सरकार ने मेट्रो स्टेशनों पर पहले से मौजूद पार्किंग सुविधाओं की भी समीक्षा और मूल्यांकन के निर्देश दिए हैं। जहां जरूरत होगी, वहां स्थानीय क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार पार्किंग की नई योजना बनाई जाएगी, ताकि क्षमता और सुविधा दोनों में सुधार किया जा सके।

प्रदूषण नियंत्रण के लिए मिस्ट स्प्रे की व्यवस्था
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों को मजबूत करने के लिए DMRC को सभी आगामी मेट्रो स्टेशनों के आसपास मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही निर्माणाधीन मेट्रो साइट्स पर भी धूल उत्सर्जन को रोकने के लिए मिस्ट स्प्रे सुविधा अनिवार्य रूप से स्थापित की जाएगी।

नाम बदलने के बढ़ते अनुरोधों के बीच फैसला
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो केंद्र और दिल्ली सरकार की संयुक्त परियोजना है। पारंपरिक रूप से मेट्रो स्टेशनों के नाम स्थानीय इलाकों के आधार पर रखे जाते रहे हैं, लेकिन हाल के वर्षों में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय निवासियों की ओर से नाम बदलने के अनुरोध लगातार बढ़े हैं। इसी को देखते हुए स्टेशन नेमिंग अथॉरिटी की भूमिका को और स्पष्ट किया गया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.