ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मंगलवार शाम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ऊंची इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आत्मघाती कदम से पहले युवक का पत्नी से विवाद हुआ था और इसी दौरान उसने अपनी साली पर चाकू से हमला भी किया।
पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी में मची अफरा-तफरी
घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी के टॉवर नंबर-सी की है। पुलिस के मुताबिक, 38 वर्षीय शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने फ्लैट की 16वीं मंजिल की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। वह मूल रूप से पटना, बिहार का रहने वाला था और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।
बेरोजगारी और तनाव बना झगड़े की वजह
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि शत्रुघ्न पिछले करीब छह महीने से बेरोजगार था, जिससे वह मानसिक तनाव में रहता था। उसकी पत्नी एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था।
शराब के नशे में बढ़ा विवाद, साली पर किया हमला
मंगलवार को भी शत्रुघ्न ने शराब पी रखी थी और किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर उसने पत्नी के साथ मारपीट करने की कोशिश की। जब पत्नी की बहन बीच-बचाव के लिए आगे आई, तो शत्रुघ्न ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसके हाथ पर वार कर दिया। घायल साली को चोट आई, जिसके बाद पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले उठा खौफनाक कदम
सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन उससे पहले ही शत्रुघ्न ने फ्लैट का दरवाजा बंद कर लिया और बालकनी से 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे यथार्थ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही कानूनी कार्रवाई
बिसरख थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं। घायल साली का इलाज कराया गया है और पूरे मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आत्महत्या और हमले दोनों पहलुओं की गहन जांच कर रही है।